google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

अंसारी की पत्नी के बाद अब विधायक बेटे अब्बास के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस, ईडी की कार्रवाई


लखनऊ, 11 अक्टूबर 2022 : माफिया और पूर्वविधायक मुख्तार अंसारी केपरिवार की मुश्किलेंकम होने कानाम ही नहींले रही है।प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तारअंसारी के विधायकबेटे अब्बास अंसारीके खिलाफ लुकआउटनोटिस जारी कियाहै। ईडी कीप्रयागराज यूनिट ने अब्बासअंसारी के खिलाफये लुकआउट नोटिसजारी किया है।

देश नहींछोड़ सकते अब्बास

ईडी नेमुख्तार अंसारी के बेटेव मऊ सेविधायक अब्बास अंसारी केखिलाफ लुकआउट नोटिसजारी किया है।अब्बास अंसारी लुक आउटनोटिस जारी होनेके बाद अबदेश छोड़कर नहींभाग सकेंगे। इससेपहले मुख्तार अंसारीकी पत्नी अफशांअंसारी के खिलाफपहले ही लुकआउटनोटिस जारी होचुका है। इसकेअलावा ईडी नेमुख्तार के करीबीलखनऊ के रहनेवाले शादाब केखिलाफ भी येनोटिस जारी कियाथा। इसके बादअब देश केसभी एयरपोर्ट कोलुकआउट नोटिस जारी होनेकी सूचना भेजीगई है।

फरार घोषितहो चुके हैंअब्बास

यूपी पुलिसपहले ही अब्बासअंसारी को फरारघोषित कर चुकीहै। प्रवर्तन निदेशालयमुख्तार अंसारी के खिलाफमनी लांड्रिंग कामुकदमा दर्ज करजांच कर रहीहै। ईडी नेकुछ दिनों पहलेही मुख्तार अंसारीके दिल्ली, लखनऊऔर गाजीपुर समेतकरीब दर्जन भरठिकानों पर छापेमारीभी की थी।इसी मामले मेंमुख्तार अंसारी के परिवारके लोग भीजांच के जदमें आए थे।बता दें किमुख्तार अंसारी फिलहाल बांदाजेल में बंदहैं।

इसलिए जारी हुआलुकआउट नोटिस

ईडी नेमुख्तार अंसारी की पत्नीऔर बेटे कोनोटिस जारी करकेबयान के लिएबुलाया था लेकिनवे नहीं आए।यूपी पुलिस नेभी अब्बास अंसारीको फरार घोषितकर चुका है।वह लखनऊ केएक मुकदमे मेंफरार चल रहाहै। ईडी कोडर था किकार्रवाई से बचनेके लिए अब्बासअंसारी अपनी केसाथ देश छोड़करभाग न जाएइसलिए लुकआउट नोटिसजारी कर दिया।इससे देश केसभी एयरपोर्ट सतर्कहो जाएंगे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page