पीलीभीत, 3 दिसम्बर 2022 : शैक्षिक सत्र 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति (11 व 12) एवं अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा एवं शिक्षण संस्थाओं के स्तर अग्रसारण किए जाने समय सारिणी निर्धारित की गई है। छात्र-छात्राओं के द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की अन्तिम तिथि 01 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2022 तक एवं शिक्षण संस्थानों से अग्रसारण किये जाने की अन्तिम तिथि 02 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2022 तक निर्धारित की गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समस्त वर्ग के छात्र/छात्राओं (अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, पिछडा वर्ग, अल्यसंख्यक एवं अनुसूचित जनजाति) द्वारा उपरोक्त समय सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कराने एवं शिक्षण संस्थाओं के स्तर से आवेदन पत्रों को अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें, कोई भी छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति की सुविधा से वंचित न रहें।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments