google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पीएम कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए यहां करें आवेदन


पीलीभीत, 17 जनवरी 2023 : पीलीभीत के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि पीएम कुसुम (सोलर पम्प) योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में ऑनलाइन बुकिंग 20 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे की जायेगी। सोलर पम्प ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से चयन किया जायेगा। योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों को विभागीय वेबसाइटwww.upagriculture.com पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। सोलर पम्प की ऑनलाइन बुकिंग से पूर्व कृषकों 5000 टोकन मनी इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा कराना अनिवार्य होगा।

कृषकों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 110 प्रतिशत तक पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर किये जायेंगे। ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त कृषक को चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अन्दर किसी भी इण्डियन बैंक की शाखा में खाता संख्या 7137069445 एवं आईएफएससी -IDIB000A530 में जमा करनी होगी अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा।

02 एचपी हेतु 04 इंच, 03 एवं 05 एचपी हेतु 06 इंच तथा 7.5 एवं 10 एचपी हेतु 08 इंज की बोरिंग होना अनिवार्य है। बोरिंग कृषक को स्वयं करानी होगी। 22 फिट तक की गहराई के लिए 02 एच0पी सर्फेस, 50 फिट की तक की गहराई के लिए 02 एच0पी0 सबसर्मिबल, 150 फिट तक की गहराई के लिए 03 एच0पी0, 200 फिट तक की गहराई के लिए 05 एच0पी0 एवं 300 फिट तक की गहराई के लिए 7.5 एच0पी0 एवं 10 एच0पी0 के सोलर पम्प उपयुक्त होंगे। अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क करें।

रिपोर्टर-रमेश कुमार

33 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0