पीलीभीत, 29 अक्टूबर 2022 : एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया l जिसमें एक वाहन का ओवरलोडिंग में, दो वाहनों का फिटनेस समाप्त होने, दो वाहनों का मार्गकर बकाया होने तथा चार ऑटो टेंपो का क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, मानक के अनुसार नंबर प्लेट न लगाने तथा सीट बेल्ट हेलमेट ना लगाने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए कुल 16 वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई तथा एक अन्य वाहन को गजरौला थाने में सीज़ किया गया।
एआरटीओ द्वारा इस मार्ग के मुख्य दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर चालकों को जागरूक किया गया तथा निर्धारित गति से ही वाहन चलाने को प्रेरित किया गया उन्होंने चालकों को बताया कि अनियंत्रित गति दुर्घटना का मुख्य कारण बनती है।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments