एआरटीओ ने अभियान चलाकर 52 वाहनों पर की बड़ी कार्रवाई

पीलीभीत, 24 दिसंबर 2022 : एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं यात्रीकर अधिकारी राकेश मोहन द्वारा अभियान चलाकर जनपद में विभिन्न अभियोग में वाहनों के विरुद्ध बड़े स्तर पर प्रवर्तन कार्रवाई की गई। जिसके अंतर्गत जनपद के विभिन्न मार्गों पर इंटरसेप्टर द्वारा ओवरस्पीडिंग कर रहे 52 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई एआरटीओ ने बताया की सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवरस्पीडिंग है जिस पर वाहन चालक का नियंत्रण हटने पर तुरंत सड़क दुर्घटना हो जाती है तथा जान माल की हानि होती है इसी के दृष्टिगत ओवरस्पीडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया गया जो कि आगे भी जारी रहेगा।
चालान कार्रवाई के पश्चात एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के एनएच 730 पीलीभीत पूरनपुर मार्ग जोकि एनएच पीडब्लूडी, बरेली के क्षेत्राधिकार में है के अधीक्षण अभियंता एस.पी.सोलंकी के साथ इस मार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें पूरनपुर गेट चौकी पर एवं उससे पहले सड़ा पुल के पास रंबल स्ट्रिप कैट्स आई सेवरान बोर्ड, ग्राम कैच में विगत 3 माह में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत उक्त स्थान पर रिपीटेडबार कैट्सआई, गो-स्लो के बोर्ड लगाए जाने की आवश्यकता बताई, इसी मार्ग पर चिन्हित अन्य ब्लैक स्पॉट माला मोड पर कैट्सआई, गति सीमा का बोर्ड, पूरनपुर चीनी मिल तिराहा पर कैट्सआई, रंबलस्ट्रिप, पूरनपुर बाईपास चौराहा पर रिपीटेडबार तथा बारी बुझिया पर गतिसीमा का बोर्ड, रिपीटेडबार एवं रंबल स्ट्रिप लगाए जाने की आवश्यकता बताई गई। उपरोक्त सुधारात्मक कार्यों के साथ-साथ कार्यदाई संस्था के अधीक्षण अभियंता से कोहरे के मौसम द्रष्टिगत उक्त मार्ग पर कई स्थान पर छूट चुके व्हाइट पेंट का कार्य भी कराए जाने को कहा गया।
रिपोर्टर-रमेश कुमार