मैं यूपी का सांसद, मुझे खुशी है कि हमारे यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को खत्म करेंगी : प्रधानमंत्री : PM Modi
- statetodaytv
- Aug 2
- 9 min read

51वें दौरे पर काशी से किसानों को बड़ी सौगात
एक क्लिक में देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के पास आई 'समृद्धि'
श्रावण मास में काशी की धरा से पीएम मोदी ने अन्नदाता को सौंपी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त
सीएम योगी की मौजूदगी में लाभान्वित हुए यूपी के 2.29 करोड़ से अधिक किसान
काशी के 2.21 लाख किसानों के खाते में भी डीबीटी के माध्यम से पहुंची किसान सम्मान निधि
बिना ब्रेक निरंतर जारी है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, अब तक किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं पौने चार लाख करोड़ रुपये
लखनऊ/वाराणसी, 2 अगस्तः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में शनिवार को 51वीं बार पहुंचे। इस शुभ अंकों के साथ उन्होंने काशी से किसानों को बड़ी सौगात दी। श्रावण मास में देवाधिदेव महादेव की काशी से पीएम मोदी ने अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। सिर्फ एक क्लिक में देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के पास सम्मान निधि के रूप में 'समृद्धि' पहुंची। सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश के 2.29 करोड़ तथा काशी के 2.21 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि पहुंची। बिना ब्रेक जारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से अब तक किसानों के खाते में पौने चार लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।
देश के किसानों को अब तक पौने चार लाख करोड़ तो यूपी के किसानों को दिए गए 90 हजार करोड़
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए देश के किसानों के खाते में आज तक केंद्र सरकार द्वारा पौने चार लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। वहीं यूपी के लगभग ढाई करोड़ किसानों को इसका लाभ मिला है। यूपी के किसानों के खाते में 90 हजार करोड़ से अधिक रुपये भेजे गए हैं। अकेले काशी के किसानों को करीब 900 करोड़ रुपये मिले हैं। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि मोदी ने यह परमानेंट व्यवस्था बना दी है, न लीकेज होगी और न गरीबों का हक छीना जाएगा।
विश्व की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में शामिल पीएम किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि विश्व की सबसे बडी़ डीबीटी योजनाओं में शामिल है। डबल इंजन सरकार का मानना है कि विकसित भारत का रास्ता समृद्ध किसान से होकर ही जाएगा, इसलिए सरकार ने अन्नदाता किसानों के लिए अनेक योजनाएं भी शुरू कीं। यही नहीं, इस योजना का लाभ बिना ब्रेक के निरंतर किसानों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि सावन का महीना, काशी जैसा पवित्र स्थान और देश के किसानों के साथ जुड़ने का अवसर, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है।
दिव्यांगजनों एवं वृद्धों के चेहरे पर आई मुस्कान
लाभार्थियों ने डबल इंजन सरकार (मोदी-योगी) का जताया आभार, बोले- दिव्यांगजनों के लिए अनेक कार्य कर रही सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 वृद्धों एवं दिव्यांगजनों को 2 करोड़ 9 लाख़ की लागत से 7486 सहायक उपकरण किये वितरित
5 लाभार्थियों को मंच से दिए उपकरण
वाराणसी, 2 अगस्तः वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के लिए शारीरिक चुनौतियां दोगुनी मुसीबत बनकर सामने आती हैं। ऐसे मुश्किलों से सामना करने के लिए मोदी-योगी की सरकार सीनियर सिटिज़न एवं दिव्यांगजनों के लिए सहारा बन कर खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में शनिवार को दिव्यांगजनों और वृद्धों को कई उपकरण वितरित किए। राष्ट्रीय वयोश्री और एडिप योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए गए, जिससे उन्हें शारीरिक चुनौती का सामना न करना पड़े और वे आत्मनिर्भर बनें।
2 करोड़ 9 लाख रुपये से उपकरण किए गए वितरित
एलिम्को के सीएमडी प्रवीण कुमार ने बताया कि लाभार्थियों को उपकरण उपलब्ध कराने में एलिम्को (ALIMCO–कृत्रिम अंग निर्माण निगम) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही हुडको तथा आईडीबीआई बैंक ने सीएसआर योजना के अंतर्गत मदद की है। उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार को जनसभा के दौरान 2025 वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को 46 तरह के 7486 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसकी लागत लगभग 2 करोड़ 9 लाख़ रुपये है। एलिम्को और वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगभग तीन महीनों के सर्वे के बाद पात्र लाभार्थियों की सूची बनाकर लाभान्वित किया गया है।
105 दिव्यांगजनों को दी गई आधुनिक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल
105 दिव्यांगजनों को आधुनिक मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा मंच से सांकेतिक वितरण करते हुए लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी से चलने वाली आधुनिक मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, स्पोर्ट्स व्हीलचेयर, एक्टिव फोल्डिंग व्हील चेयर, उच्च शक्ति वाला चश्मा, प्रोग्रामेबल श्रवण यंत्र तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक लाभार्थी को वयोश्री किट (जिसमें वृद्धावस्था के कारण उत्पन्न विभिन्न शारीरिक दुर्बलता के लिए सहायक उपकरण-घुटनों के लिए नी ब्रेस, कमर दर्द के लिए एलएस बेल्ट, गले के लिए सर्वाइकल कॉलर, स्पाइनल सपोर्ट बेल्ट सम्मिलित है)। इसके अलावा अन्य उपकरणों में व्हीलचेयर, बैसाखी, स्मार्ट फोन, सुगम्य केन, छड़ी आदि उपकरण शामिल है।.
प्रधानमंत्री के हाथों सहायक उपकरण पाने वाले 5 दिव्यांग
-सुश्री बबली (छात्रा) को लो-विजन चश्मा
- संतोष कुमार पांडेय (रग्बी एवं क्रिकेट खिलाड़ी) को स्पोर्ट्स व्हीलचेयर
-विकास कुमार पटेल (क्रिकेट खिलाड़ी) को एक्टिव फोल्डिंग व्हीलचेयर
-किशुन को श्रवण यंत्र
-सीता कुमारी पाल (शिक्षिका) मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल
लाभार्थियों ने जताया आभार
दिव्यांगजन लाभार्थियों ने डबल इंजन सरकार (मोदी-.योगी) के प्रति आभार जताया। सभी ने कहा कि डबल इंजन सरकार लाभार्थियों के लिए अनेक कार्य कर रही है।
आने-जाने की सुविधा मिल गई है। अब किसी के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिव्यांगजन पेंशन की राशि भी बढ़ाई गई, इसके लिए योगी जी का भी धन्यवाद। इतनी उम्र बीत गई, लेकिन पहले ऐसी सुविधाएं नहीं मिल पाती थीं, जैसी अब मिल रही है।
कामता प्रसाद, लाभार्थी, बैटरी चालित व्हील चेयर
-मोदी जी द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिली है तो योगी जी ने दिव्यांगजन पेंशन की रकम बढ़ाकर हम लोगों को सहारा दिया है। मोदी बेस्ट पीएम और योगी जी बेस्ट सीएम हैं।
रुद्र कुमार, लाभार्थी
-मेरी दुकान है। मोटराइज़्ड ट्राईसाइकिल से आने जाने की समस्या का समाधान मोदी -योगी जी ने कर दिया है। पहले ऐसी सुविधा नहीं मिल पाई थी। मोदी-योगी जी हमारी समस्या समझते हुए अनेक योजनाएं चला रहे हैं।
प्रमोद कुमार वर्मा, लाभार्थी
मैं यूपी का सांसद, मुझे खुशी है कि हमारे यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को खत्म करेंगी : प्रधानमंत्री
- प्रधानमंत्री ने की योगी सरकार में हो रहे यूपी में औद्योगिक विकास की सराहना
- समाजवादी पार्टी पर भी पीएम मोदी ने की किया तीखा प्रहार
- कहा, सपा के शासनकाल में अपराधियों का था बोलबाला, नहीं आना चाहता था यहां कोई निवेशक
- भाजपा सरकार में देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां यूपी में कर रही हैं निवेश : पीएम मोदी
- पीएम मोदी ने सपा को बताया वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला
- बोले प्रधानमंत्री यूपी के ढाई करोड़ किसानों के खाते में सीधे भेजे गये हैं 90 हजार करोड़ रुपए
- कहा- हमारी सरकार की उपलब्धियों के आंकड़े सुन, साइकिल लेकर भाग जाएंगे सपाई
- मां कालका की ड्योढ़ी है सेवापुरी, यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात : प्रधानमंत्री
- जब बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने निकलते हैं यादव बंधु तो पूरा दृश्य हो जाता है मनोरम : पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने सेवापुरी से ही किया बाबा विश्वनाथ को प्रणाम, कहा- शिवभक्तों को न हो कोई दिक्कत इसलिए नहीं जा रहा मंदिर
- ये नया भारत है, जो भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है : पीएम मोदी
वाराणसी, 02 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तहत हुए विकास कार्यों की जमकर सराहना की, आत्मनिर्भर भारत की सैन्य शक्ति का बखान किया और काशी की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्ता को रेखांकित किया। साथ ही, उन्होंने प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला और उसे वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला बताया।
आज यूपी तेज गति से औद्योगिक विकास कर रहा है
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और सामाजिक विकास पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि आज यूपी तेज गति से औद्योगिक विकास कर रहा है। देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं। इसके पीछे भाजपा सरकार की विकासपरक नीतियों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने सपा शासन की तुलना करते हुए कहा कि सपा के समय यूपी में अपराधी बेखौफ थे। निवेशक यहां आने से डरते थे। भाजपा सरकार में अपराधियों में खौफ है और निवेशक यूपी के साथ अपना भविष्य देख रहे हैं।
मुझे खुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइलें हमारे यूपी में बनेगी
प्रधानमंत्री ने यूपी डिफेंस कॉरिडोर की उपलब्धियों पर गर्व जताया और कहा कि मैं यूपी का सांसद हूं। इसके नाते मुझे खुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइलें हमारे यूपी में बनेगी। लखनऊ में इसकी मैन्यूफैक्चरिंग शुरू हो रही है। यूपी डिफेंस कॉरिडोर में बने हथियार भारतीय सेना की ताकत बनेंगे। उन्होंने जनसभा से पूछा कि आत्मनिर्भर सैन्य शक्ति की बात सुनकर आपको गर्व होता है कि नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगी।
यूपी के ढाई करोड़ किसानों के खाते में भेजे गये हैं 90 हजार करोड़ रुपए
किसानों और महिलाओं के कल्याण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपी के ढाई करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है। 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक रुपये यूपी के किसानों को भेजे गए हैं। मेरी काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपये मिले हैं। हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं। हमारा लक्ष्य देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं। सपा पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा वाले ये आंकड़े सुनकर साइकिल लेकर भाग जाएंगे।
सेवापुरी में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात
सेवापुरी के स्थानीय विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां आना भी सौभाग्य की बात है, ये मां कालका देवी की ड्योढ़ी है। मैं कालका देवी को नमन करता हूं। मां कालका धाम का सुंदरीकरण करके इसे भव्य रूप दिया गया है। उन्होंने चांदपुर से भदोही रोड जैसे प्रोजेक्ट का जिक्र किया, जिससे काशी और भदोही के बुनकर जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका लाभ बनारस के सिल्क के बुनकरों के साथ भदोही के कारीगरों को भी होगा।
काशी में विकास का महायज्ञ लगातार जारी है
प्रधानमंत्री ने यूपी सरकार को बधाई दी और कहा कि मुझे संतोष है कि काशी में विकास का महायज्ञ लगातार जारी है। उन्होंने सेवापुरी के ऐतिहासिक महत्व को याद किया और कहा कि सेवापुरी का इतिहास क्रांतिकारियों का इतिहास रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में यहां के अनेकों लोगों ने भागीदारी की थी। यही वो सेवापुरी है जहां महात्मा गांधी की परिकल्पना साकार हुई। घर-घर महिला-पुरुष के हाथ में चरखा हुआ करता था।
मनोरम होता है यादव बंधुओं का समूह
सांस्कृतिक और धार्मिक संदर्भ में प्रधानमंत्री ने सावन के पवित्र महीने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन दिनों जब काशी में गंगाजल लेकर जाते हुए शिवभक्तों की तस्वीरों को देखने का अवसर मिल रहा है। खासकर सावन के पहले सोमवार को जब यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने गौरी केदारेश्वर से कंधे पर गंगाजल लेकर निकलते हैं, उनका समूह मनोरम होता है। डमरू की आवाज गलियों में कोलाहल से अद्भुत भाव विश्व पैदा होता है।
सेवापुरी से ही करता हूं बाबा विश्वनाथ को प्रणाम
उन्होंने अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि मेरी बहुत इच्छा थी कि सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करूं, लेकिन मेरे वहां जाने से महादेव के भक्तों को असुविधा न हो, उनके दर्शन में बाधा न पड़े इसलिए मैं आज यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम कर रहा हूं। उन्होंने भोजपुरी में कहा, ''हम सेवापुरी के ई मंच से बाबा काशी विश्वनाथ के प्रणाम करत हई। नम: पार्वती पतये हर हर महादेव।"
समाजवादी पार्टी पर पीएम ने किया तीखा हमला
प्रधानमंत्री ने सपा पर जमकर प्रहार किया और उसे वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि सपा के नेता संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकियों को अभी क्यों मारा। अब बताइए क्या उन्हें फोन करके पूछूं कि मारूं कि न मारूं। क्या आतंकियों को मारने के लिए इंतजार करना चाहिए, उनहें भागने का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने सपा के शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि सपा के लोग जब यूपी की सत्ता में थे तब आतंकियों को क्लीन चिट देते थे, बम धमाके करने वाले आतंकियों से मुकदमे वापस लेते थे। इन्हें आतंकियों के मारे जाने से परेशानी हो रही है। उन्होंने काशी की धरती से ऐलान किया कि ये नया भारत है, जो भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भेंट किया जीआई क्राफ्ट निर्मित अद्भुत शिवलिंग, नंदी और त्रिशूल
- काशी के तीन जी.आई. क्राफ्ट्स, जिसमें मेटल रिपोंसी क्राफ्ट, मीनाकारी और मेटल कास्टिंग क्राफ्ट का समन्वय है अरघा वाला शिवलिंग
- इस विशिष्ट उपहार में मीनाकारी की चौकी पर सुशोभित हैं अरघा में शिवलिंग, पांच फन वाला नाग, नंदी, प्रसाद, कलश में गंगा जल, त्रिशूल और चंदन भस्म
- 18 इंच ऊंची और 15 इंच चौड़ी कलाकृति को काशी के तीन धातु शिल्पियों ने एक सप्ताह की मेहनत से है बनाया
वाराणसी, 02 अगस्त। श्रावण मास के पावन अवसर पर शनिवार को काशी पहुंचे वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जी.आई. रजिस्टर्ड बनारस मेटल रिपोंसी क्राफ्ट से निर्मित अनूठी कलाकृति भेंट की गई। इस शिल्प में काशी के तीन जी.आई. क्राफ्ट्स, जिसमें मेटल रिपोंसी क्राफ्ट, मीनाकारी और मेटल कास्टिंग क्राफ्ट का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
पद्मश्री सम्मानित जी.आई. विशेषज्ञ डॉ. रजनी कांत ने बताया कि इस विशिष्ट उपहार में मीनाकारी की चौकी पर सुशोभित 18 इंच ऊंची और 15 इंच चौड़ी कलाकृति शामिल है। इसमें अरघा में शिवलिंग, पांच फन वाला नाग, नंदी, प्रसाद, कलश में गंगा जल, त्रिशूल और चंदन भस्म मौजूद है। इस कृति को धातु शिल्पी अनिल कसेरा, रघुनाथ कसेरा और मीनाकारी कलाकार अरुण कुमार वर्मा ने एक सप्ताह के निरंतर प्रयास और जी.आई. विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में श्रावण मास की थीम पर तैयार किया।
डॉ. रजनी कांत ने कहा कि यह कलाकृति काशी की समृद्ध शिल्प परंपरा और जी.आई. की ताकत को दर्शाती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने काशी के सिल्क और भदोही की कालीन सहित बुनकरों और शिल्पियों को प्रोत्साहित करने के लिए 'स्वदेशी और लोकल से ग्लोबल' का आह्वान किया। उन्होंने जी.आई. को कानूनी रूप से लोकल पहचान बताते हुए इसके संरक्षण और प्रचार के लिए ठोस कदम उठाने का संदेश दिया। शिल्पी समाज ने इस सम्मान पर गर्व व्यक्त किया और इसे काशी की कला और संस्कृति को वैश्विक मंच पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
コメント