एयरपोर्ट पर उतरते ही पायलट-गहलोत पर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान
- chandrapratapsingh
- Nov 16, 2023
- 1 min read

जयपुर, 16 नवंबर 2023 : राजस्थान चुनाव के चलते वार पलटवार की राजनीति जोरों पर है। जयपुर में आज प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक तरफ भाजपा पर पलटवार किया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में सब कुछ ठीक होने की बात कही।
हम साथ ही नहीं, एकजुट भी हैं-राहुल
राहुल के जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही उनके साथ सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी दिखे। राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या अब सब साथ हैं, तो इस पर कांग्रेस नेता ने हंसते हुए कहा कि हम न सिर्फ साथ दिख रहे हैं बल्कि एकजुट भी हैं। हम साथ रहेंगे और कांग्रेस यहां चुनाव जीतेगी।
भाजपा ने कसा तंज
राहुल के इस बयान पर भाजपा (BJP on Rahul Gandhi) नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फोटो शूट है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फोटो के लिए है, क्योंकि राहुल गांधी जानते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला है। भाजपा नेता ने कहा कि इसीलिए, वह यहां सिर्फ इसके लिए एक फोटोशूट करने आए हैं और इसके बाद वापस जा रहे हैं।
Commentaires