google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

अटल और मदन मोहन की आज जयंती, पीएम बोले- भारत के लिए उनका योगदान अमिट


नई दिल्ली, 25 दिसंबर 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेआज अटल बिहारीवाजपेयी और मदनमोहन मालवीय कोउनकी जयंती परश्रद्धांजलि अर्पित की औरकहा कि भारतके लिए उनकायोगदान अमिट है।पीएम मोदी नेट्वीट किया, "अटलजी को उनकीजयंती पर श्रद्धांजलि।भारत के लिएउनका योगदान अमिटहै। उनका नेतृत्वऔर दूरदृष्टि लाखोंलोगों को प्रेरितकरती है।"

मदन मोहनमालवीय भारत माताके एक महानसपूत

पीएम नेस्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविदमदन मोहन मालवीयकी जयंती परउन्हें श्रद्धांजलि देते हुएकहा कि बनारसहिंदू विश्वविद्यालय कीनींव रखने वालेप्रमुख व्यक्ति मालवीय नेअपना जीवन शिक्षाक्षेत्र को सशक्तबनाने के लिएसमर्पित कर दियाऔर इसके लिएउन्हें हमेशा याद कियाजाएगा। मोदी नेकहा कि वहभारत माता केमहान सपूत थे।

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपतिने भी दीबधाई

पूर्व पीएम अटलबिहारी वाजपेयी की जयंतीपर राष्ट्रपति द्रौपदीमुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नेभी उन्हें श्रद्धांजलिदी। 'सदैव अटल' पर दोनों नेपुष्पांजलि भी अर्पितकी।

4 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0