google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

अयोध्या कचहरी में बम ब्लास्ट की धमकी, पुलिस छावनी में तब्दील हुई रामनगरी


अयोध्या, 12 जून 2022 : आतंकी हमले कादंश झेल चुकीकचहरी को एकबार फिर बमसे उड़ाने कीधमकी दी गईहै। गत दोजून को डाकके माध्यम सेधमकी भरा पत्रजिला जज न्यायालयके कार्यालय मेंभेजा गया था।इस मामले मेंगोपनीय जांच की।धमकी भरा पत्र, जिस व्यक्ति केनाम से भेजागया था, जांचमें वह निर्दोषमिला है। फिरभी कोतवाली नगरमें अज्ञात केखिलाफ मुकदमा दर्जकराया गया है।

सिविल कोर्ट चौकीप्रभारी विनय कुमारकी ओर सेप्राथमिकी दर्ज करनेके बाद यहसंवेदनशील प्रकरण उजागर हुआ।हालांकि कचहरी की सुरक्षापहले ही पुख्ताहै, लेकिन धमकीपत्र मिलने केबाद निगरानी कोऔर बढ़ा दियागया है। कचहरीके साथ-साथरामनगरी में भीअतिरिक्त सुरक्षा एवं निगरानीबरती जा रहीहै।

गत दोजून को पूराकलंदरके दौलतपुर निवासीराशिद के नामसे धमकी भरापत्र भेजा गयाथा। पत्र मिलनेके बाद इसबारे में पुलिसको अवगत कराया।कचहरी से जुड़ेइस संवेदनशील प्रकरणको लेकर पुलिसने गोपनीय रूपसे पत्र कीजांच कराई। जांचकरने पुलिस जबदौलतपुर पहुंची तो राशिदने बताया किपत्र के बारेमें उसे कोईजानकारी नहीं है।

14-15 वर्ष केराशिद का परिवारआर्थिक रूप सेकमजोर है। कईचरणों की पूछताछके बाद पुलिसने पाया किपत्र प्रेषक केरूप में राशिदके नाम कादुरुपयोग किया गयाहै। सीओ सिटीशैलेंद्र सिंह नेबताया कि अज्ञातके खिलाफ मुकदमादर्ज कर लियागया है। कचहरीकी सुरक्षा पुख्ताहै। परिसर औरन्यायालयों की सततनिगरानी की जारही है। उच्चाधिकारियोंके मार्गदर्शन मेंसमय-समय परइसका परीक्षण भीकिया जाता है।

वर्ष 2007 में आतंकीहमले का शिकारहुई थी कचहरीः 23 नवंबर वर्ष 2007 में हुएलखनऊ, बनारस औरफैजाबाद कचहरी में सीरियलब्लास्ट हुआ था।फैजाबाद कचहरी में हुएब्लास्ट में अधिवक्तासहित चार लोगोंकी जान गईथी, जबकि 24 लोगघायल हुए थे।कचहरी में दोअलग-अलग स्थानोंपर बम विस्फोटहुए थे। इसघटना के बादसे ही कचहरीकी सुरक्षा एवंनिगरानी पुख्ता कर दीगई है।

3 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0