छजलैट विवाद में आजम और अब्दुल्ला दोषी करार, 2-2 साल की सजा
- chandrapratapsingh
- Feb 13, 2023
- 1 min read

मुरादाबाद, 13 फरवरी 2023 : छजलैट विवाद में सपा नेता आजम खान और अब्दुल्ला आजम को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इसके साथ ही इस मामले में आरोपित सात आरोपितों को कोर्ट ने बरी कर दिया गया। बता दें कि कोर्ट ने आजम खां और उनके बेटे को दो-दो साल की सजा सुनाई है। दोनों पर दो-दो हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने उनकी जमानत को मंजूर भी कर लिया है।
साल 2008 का मामला
साल 2008 में छजलैट थाना क्षेत्र में कार चेकिंग करने के विरोध में आजम खान और उनके समर्थकों ने रोड जाम करके विरोध प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस ने आजम खान उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम, अमरोहा से विधायक महबूब अली, पूर्व विधायक नईम उल हसन, बिजनौर के नगीना से विधायक मनोज पारस ,डीपी यादव, राजेश यादव, पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी व राजकुमार प्रजापति को बरी कर दिया है।
Comments