google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

आजम ने भड़काऊ भाषण मामले में कोर्ट को दिए पांच गवाहों के नाम


लखनऊ, 7 अक्टूबर 2022 : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयमहासचिव और रामपुरशहर विधायक आजमखां के खिलाफभड़काऊ भाषणबाजी मामले मेंगुरुवार को सुनवाईहुई। इस मामलेमें अभियोजन कीओर से सभीगवाहों की पेशीहो चुकी है।अब बचाव पक्षको अपने गवाहपेश करने हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 केप्रचार में दियाथा भड़काऊ भाषण

इसके लिएआजम खां केअधिवक्ता ने अदालतमें अपने गवाहोंकी सूची सौंपी।अदालत शुक्रवार कोफिर सुनवाई करेगी।इसमें आजम खांकी ओर सेबताए गए पांचोंगवाहों से जिरहहोगी। आजम खांके खिलाफ भड़काऊभाषण देने कायह मामला वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव काहै।

आजम खांपहली बार लड़ेथे लोकसभा चुनाव

आजम खांपहली बार लोकसभाका चुनाव लड़ेथे। वह चुनावजीत गए थे।चुनाव प्रचार केदौरान उनके खिलाफआचार संहिता उल्लंघनके कई मामलेविभिन्न थानों में दर्जहुए थे। इसमेंएक मामला भड़काऊभाषणबाजी का मिलककोतवाली में हुआथा। इसमें पुलिसने विवेचना केबाद उनके खिलाफचार्जशीट कोर्ट में दाखिलकर दी थी।

रामपुर एमपी-एमएलएकोर्ट में चलरही सुनवाई

इसकी सुनवाईएमपी-एमएलए स्पेशलकोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) मेंचल रही है।इसमें अभियोजन कीओर से गवाहीकी प्रक्रिया पूरीहो चुकी है।कोर्ट ने आजमखां को अपनीअंतिम सफाई देनेके लिए तलबकिया था, लेकिनवह खराब स्वास्थ्यके चलते नहींआ सके थे।वह दिल्ली केसर गंगाराम अस्पतालमें भर्ती थे।

दिल्ली के अस्पतालमें भर्ती हैंआजम खां

उन्होंने दिल्ली सेही वीडियो कांफ्रेंसके माध्यम सेकोर्ट में अपनीसफाई पेश कीथी। गुरुवार कोफिर इस मामलेकी सुनवाई हुई।अदालत ने आजमखां के अधिवक्ताको अपने बचावका अवसर दिया।इस पर आजमखां के अधिवक्ताने बचाव मेंअपने गवाहों कीसूची सौंपी। अदालतने शुक्रवार कोपांच गवाहों कोबुलाकर सुनवाई का समयदिया है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page