google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

एक जिलाधिकारी जो बच्चों में भर रहे हैं राष्ट्रप्रेम का जज़्बा – देखिए कैसे !



बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रप्रेम की अलख जगा रहे हैं बहराइच के D.M 
'जन गण मन' से राष्ट्रीयता की भावना जगा रहे बहराइच के कलेक्टर
बच्चों के झुंड को देखते ही रुक जाता है DM का वाहन
राष्ट्रगान से बच्चों में भर रहे राष्ट्रभक्ति का जज़्बा


कहते हैं जीतने वाले कुछ अलग नही करते बस कुछ अलग ढंग से करते हैं,"शिव खेड़ा" की इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ कर रहे हैं बहराइच ज़िले के कलेक्टर डॉ दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी बहराइच डॉ दिनेश चंद्र न सिर्फ कलेक्टर के चैंबर से बैठकर सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारते हैं बल्कि ज़मीनी हकीकत के लिये दूर दराज गाँव गिराव में कदमताल करते हैं,यही नही सिर्फ पीड़ितों को इंसाफ कुर्सी पर बैठकर ही नही बल्कि जनता के बीच उतरकर सुनवाई करते हैं, हाल यही नही है जिलाधिकारी बहराइच डॉ दिनेश चंद्र जिले के कई तहसीलों में बढ़े घाघरा के जलस्तर से बाढ़ की स्थिति से रूबरू होने के दौरान बच्चों में भी राष्ट्रीयता की भावनाओं का संचार करते दिखाई दे रहे हैं, जिलाधिकारी बहराइच डॉ दिनेश चंद्र योजनाओं की ज़मीनी पड़ताल करने के दौरान आवाम की हर जद्दोजहद से जहाँ रूबरू होते दिखाई देते हैं वही बाढ़ ग्रस्त इलाकों के बच्चों के झुंड के साथ राष्ट्रगान करते भी दिखाई दे जाते हैं, आप को बता दें कि DM दिनेश चंद्र को दौरे के दौरान जहां कहीं बच्चों का झुंड नज़र आता है,वहाँ DM का काफिला फौरन रुक जाता है। बच्चों का झुंड जब अपने जिले के कलेक्टर को अपने बीच पाते हैं तो निश्चित तौर पर ग्रामीण इलाकों के बच्चों में पढ़ने लिखने के साथ ही राष्ट्रप्रेम का जज्बा और भी प्रबल होता है, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र कभी बच्चों के उत्साह वर्धन में रास्ट्रवीरों का सम्मान करते हैं तो कभी उन्हें रास्ट्रगान का पैगाम,निश्चित तौर पर एक जिलाधिकारी के रूप में बच्चों के बीच धारातल पर उतरकर राष्ट्रीय भावनाओं को जागृत करता दृश्य राष्ट्रीय व्यक्तित्व निर्माण का संदेश देता है।



हाल के एक वीडियो में बहराइच के जिलाधिकारी छोटे छोटे बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाकर बच्चों में राष्ट्रप्रेम का जज़्बा भरने का नायाब काम करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान DM के काफिले में शामिल अफसर और मातहत कर्मचारी भी एक लय में "जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता" का उद्घोष करते नजर आते हैं।तो कुछ इस तरह बहराइच के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र भारत के भविष्य कहे जाने वाले छोटे छोटे नौनिहालों में राष्ट्रगान से राष्ट्रप्रेम की अलख जगाने का काम करते नज़र आ रहे हैं।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन

bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0