google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

बजरंग दल याद है आपको - राममंदिर आंदोलन की वो सेना

ree
याचना नहीं अब रण होगा, जीवन जय या मरण होगा



अयोध्या यानी राम जन्मभूमि स्थान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सिर्फ 130 किलोमीटर की दूरी पर है। राम मंदिर आंदोलन के दौरान लखनऊ ना सिर्फ प्रशासनिक और सरकारी फैसलों का गवाह रहा बल्कि आंदोलन को प्राण वायु देने का काम भी यहीं से हुआ।

विश्व हिंदू परिषद अगर मंदिर आंदोलन का अगुआ बना तो बजरंग दल उसकी हर योजना को अंजाम तक पहुंचाने का जरिया।


ree
राम लला हम आएंगें

80-90 के उस दौर में बजरंग दल युवाओं की ऐसी फौज थी जिसने मंदिर आंदोलन से जुड़ी हर योजना को मूर्त रुप देने में अपनी पूरी शक्ति लगा दी। उस दौर में बजरंग दल के संयोजक थे लखनऊ के युवा और तेज तर्रार अनूप अवस्थी।


ree
मंदिर वहीं बनाएंगें

जब विहिप द्वारा देशभर में अयोध्या में राममंदिर आंदोलन को धार देने के लिए रामजानकी यात्राओं का आयोजन किया और फिर 6 दिसंबर 1991 को जब ढांचा गिराया गया तब अयोध्या में उपस्थित लोगों में करीब 90 प्रतिशत लोग बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता थे जिन्होंने इस काम मे अपना अहम किरदार निभाया था।


ree
गांव गांव जाएंगे, मंदिर की अलख जगाएंगे

बजरंगदल के संयोजक होने के नाते अनूप अवस्थी ने इस पूरे महाअभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब जब 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को गति देने वाले हैं तो बीते दौर की बहुत सारी यादें ताजा कर दीं अनूप अवस्थी जी ने।


ree
जब लहर उठी थी रोम रोम में राम राम

आइये तस्वीरों के जरिए राममंदिर आंदोलन के उस दौर की यादों को एक बार फिर ताजा करते हैं जिसे राम भक्त हनुमान के नाम पर बने बजरंगदल ने चरम तक पहुंचाया था।


राममंदिर आंदोलन में बजरंगदल की भूमिका की आज यादों के झरोखे से पहली किश्त --


ree
बोल सियापति रामचंद्र की जय

वर्ष 1989 में यह चित्र सदर क्षेत्र के चित्रकार भगवान शरण सिंह ने बनाया था।

जिसे बजरंग दल के कार्यकर्ता हजरतगंज की सडकों पर निडर होकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए और आज यह चित्र विश्व पटल पर है।


ree
प्रणेता जिन्होंने रखी थी असली नींव

नागपंचमी वर्ष 88 गंगा प्रसाद मेमोरियल हाल अमीनाबाद में एक कार्यक्रम। विषय था साम्प्रदायिकता क्या और साम्प्रदायिक कौन?

जिसमें स्वर्गीय महंत अवैद्यनाथ जी मुख्य अतिथि थे और सभी राजनैतिक दलों के व सभी पंथो के प्रमुख उपस्थिति हुए थे।


ree
मां साध्वी ऋतंभरा जी की ओजवाणी

श्री राम रोड के ऐतिहासिक कवि सम्मेलन में साध्वी ॠतंभरा ने आर-पार की भीड़ में जोश भर दिया था।


ree
बच्चा बच्चा राम का जन्मभूमि के काम का

जब मुलायम ने कहा अयोध्या में परिन्दा भी पर नहीं मार पायेगा !

तब ऐतिहासिक फोटो खींचने वाले थापा जी का अभिनन्दन!


ree
सौगंध राम की खाते हैं

वर्ष 87 में लखनऊ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पहली गिरफ्तारी!

लखनऊ पुलिस लाइन में!


ree
मंदिर वहीं बनाएंगे

मंदिर आंदोलन के अगुवा राम चन्द्र दास परमहंस जी के साथ बजरंग दल की सेना


ree
चलो अयोध्या.....जय श्री राम....जय जय श्री राम

अयोध्या जी में राम जन्मभूमि की ओर कूच करते हुए!


ree
नाम रहे ना रहे , काम अमर अमिट है

सुप्रीम कोर्ट के दाखिल मुकदमे की लिस्ट में नाम जिसे क्यों हटवाया गया इस पर सोंचना !


ree
हम हिंदू जगाने आएं हैं

राम विलास वेदान्ती जी के साथ!


ree
हम हिंदू जगाकर जाएंगे

आचार्य धर्मेन्द्र जी के साथ!


ree
एक धक्का और दो

आचार्य गिरिराज किशोर जी के साथ


ree
बाबरी ढांचा तोड़ दो

वर्ष 90 में हजरतगंज में गिरफ्तार!


ree
अयोध्या,मथुरा,विश्वनाथ - तीनों लेंगे एक साथ

वीररस के ओजस्वी कवि वेदव्रत बाजपेई जिनका एक एक शब्द लोगों में जोश पैदा करता है ।


टीम स्टेट टुडे



Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0