लखनऊ, 13 जून 2023 : योगी सरकार के शख्त निर्देशों के बाबजूद प्रशासन चीनी मांझे पर प्रतिबंध लगाने में नाकामयाब साबित हुआ। प्रदेश के लखनऊ में चाइनीज मांझे से लगातार बच्चे, बुजुर्ग और युवक घायल हो रहे हैं। कई लोगों के हाथ और गर्दन भी कट चुकी है जिसमें कुछ लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। उसके बाद भी पुलिस प्रशासन चाइनीज मांझा बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।
ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ का सामने आया है जहां पर 10 जून के रात 11 बजे के आसपास बरेली निवासी एक लड़की की लोहिया फ्लाइ ओवर से गाड़ी के द्वारा परिवार के साथ जा रही थी तभी अचानक उसकी गर्दन में मांझा फंस गया और लड़की गर्दन कट गई जिसको तुरंत गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दरअसल, बरेली से अपने ननिहाल लखनऊ आई लड़की (गौरी) लोहिया फ्लाईओवर के ऊपर परिवार के साथ गाड़ी से जा रही थी जिसकी गर्दन में चीनी मांझा फस गया। जब तक कुछ समझ पाते बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
खून से लथपथ बच्ची को तुरंत नजदीकी लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। जिले में बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा का उत्पादन होता है और गली मोहल्ले में इसका कारोबार चरम पर है। कई बार लोगों ने शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करता है। अगर पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करता है तो शहर में इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।
Comments