बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराजसागर दास ने भगवान वाल्मीकि जयंती पर परिबर्तन चौक जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया,वहां वाल्मीकि समाज ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन व सामाजिक दायित्वो का ह्रदय से निर्वहन करने में अग्रणी रहने वाले विराजसागर दास ने कहा कि भगवन वाल्मीकि ने न्याय व समता के साथ संघर्ष का उदघोष कर राष्ट्र को ही नही विश्व को प्रकाशमान किया,भगवान वाल्मीक के सन्देश से समाज हर दिन हर पल प्रेरणा प्राप्त करता है.उनके सन्देश उनका जीवन मानवता के प्रति समर्पित था उनके वंशज ही नही समूचा भारत भगवान वाल्मीकि के प्रति नमन करते हुए उनके सन्देश को आत्मसात कर कृतज्ञ है।
उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जैसे महापुरुषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेकर समाज मे करुणा,दया,बंधुत्व का भाव उतपन्न करना ही उनके प्रति सच्चे ह्रदय से नमन करना है।
बीबीडी ग्रुप के मीडिया को आर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि इस अवसर पर कमल वाल्मीकि,चौधरी वीर सिंह,रवि वाल्मीकि,अनिल वाल्मीकि,धर्मेंद्र वाल्मीकि,अमन वाल्मीकि,मनोज वाल्मीकि आदि ने विराजसागर दास का परिवर्तन चौक पर भगवान वाल्मीकि जयंती पर उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया।
टीम स्टेट टुडे
Commentaires