बिजनौर, 3 सितंबर 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंच गए हैं। उन्होंने जिले से जुड़ी 235 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यूपी में दंगे होते थे। अब साढ़े पांच साल में कोई दंगा नहीं हुआ है। यूपी में अब निवेश आ रहा है और रोजगार का सृजन हो रहा है। हाईवे और एक्सप्रेस वे बन रहे हैं।
व्यापारियों और उद्यमियों की सुरक्षा में सेंध नहीं लगने देंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है। यूपी में व्यापारियों और उद्यमियों की सुरक्षा में सेंध नहीं लगने दी जाएगी। कहा कि बिजनौर के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर विकास की रूपरेखा बनाएंगे।
एक जिला एक उत्पाद योजना को आगे बढ़ाएंगे
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चीनी मिलों के साथ एक जिला एक उत्पाद योजना को आगे बढ़ाएंगे। बिजनौर में मालन नदी पर काम हुआ है। विकास योजनाओं के लिए वे जिले के लोगों को बधाई देते हैं। जिले का समग्र विकास डबल इंजन की सरकार करेगी। सरकार हर तरह का मैपिंग करा रही है। जिस परिवार में रोजगार और नौकरी नहीं उसे नौकरी देंगे।
बटन दबाकर किया योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास
मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर 235 करोड़ की योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रत्येक लाभार्थी से सीएम ने बात भी की। उन्होंने मालन नदी के तट पर पौधारोपण भी किया।
इन योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
- राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चांदपुर में आवास भवन निर्माण व बहुउद्देश्शीय हाल।
- धामपुर में 100 बैडयुक्त चिकित्सालय भवन का निर्माण।
- कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय भवन।
- पांवधोई नदी व उसकी शाखा पर बाक्स कल्वर्ट।
- गांगन नदी पर लघु सेतु निर्माण।
- नजीबाबाद-नगीना व बढ़ापुर का चौड़ीकरण कार्य।
- मोटा महादेव भागूवाला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण।
- अमला नदी पर लघु सेतु निर्माण व सुरक्षात्मक कार्य।
- बिजनौर के प्रदर्शनी मैदान व नजीबाबाद में कान्हा पशु आश्रय स्थल का निर्माण।
इनका योजनाओं का शिलान्यास
- जिला संयुक्त चिकित्सालय में अग्निशमन सुरक्षा स्थापना कार्य।
- नगीना मार्ग पर लेवड़ा नदी पर लघु सेतु कार्य।
- तेलीपुरा भट्टे से सल्लाखेड़ी मार्ग पर कडूला नदी पर लघु सेतु कार्य।
- मोटा महादेव मंदिर के पास आरसीसी कार्य व लघु सेतु निर्माण।
- बसेड़ा नारायण से सैदपुरी तक मार्ग का नवनिर्माण।
Comments