बहराइच का राधेश्याम बहुत बड़ा कांडी है
- statetodaytv

- May 17, 2020
- 1 min read

बहराइच में मुर्तिहा इलाके के मझरा गांव में देर शाम एक दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ससुर को गोली मार दी। गंभीर अवस्था में घायल को जिला हॉस्पिटल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख तत्काल इलाज केे लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मझरा गांव निवासी राधेेेश्याम ने अपनी बेटी पूजा की शादी गांव के ही राम गोपाल के साथ की थी। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों में रामगोपाल ने पूजा की कई बार पिटाई कर दी। इसकी जानकारी पूजा ने अपने पिता राधेश्याम को दी, ससुर ने दामाद को काफी समझाया लेकिन बात नही बनी। इसके बाद ससुर ने डायल 112 पर पिटाई करने की शिकायत कर दी। इस बात से नाराज दामाद राम गोपाल ने अपने साथी देशराज व अन्य के साथ मिलकर रात को ससुर को गोली मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टरो ने बताया कि घायल की हालत काफी नाजुक है।
टीम स्टेट टुडे




Comments