
बहराइच में सड़क हादसे से मुख्यमंत्री दुखी – मुंबई से श्रमिकों को लेकर आ रहा था डीसीएम

बहराइच में मजदूरों से भरी तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक पेड़ से टकरा गई। ये दर्दनाक हादसा लखनऊ बहराइच NH-28 C मार्ग पर मदन कोठी के पास हुआ। हादसे में थाना रिसिया इलाके के रहने वाले 1 प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी, जबकि 32 प्रवासी मजदूर घायल अवस्था में बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराए गए हैं। सभी मजदूर महाराष्ट्र से DCM ट्रक में सवार होकर बहराइच आ रहे थे। सुबह थाना फखरपुर क्षेत्र में ड्राईवर का संतुलन बिगड़ गया और मजदूरों से भरा ट्रक बिजली के खम्भे से टकरा कर सड़क किनारे पेड़ में जा घुसा। डीसीएम का नम्बर MH 03 PV 0429 है जो मुम्बई से चला था। घायलों ने बताया कि ट्रक में लगभग 60 से 70 मजदूर सवार थे।

बहराइच में हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। योगी सरकार की तरफ से मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रु. की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
टीम स्टेट टुडे

