google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थी लोन लेने के लिए यहां करें संपर्क


पीलीभीत, 14 दिसम्बर 2022 : सर्व साधारण को सूचित किया जाता है वर्ष 2022-23 हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र पीलीभीत के माध्यम से बेरोजगार एवं हाईस्कूल उर्त्तीण युवक/युवतियों को स्वरोगार स्थापित करने हेतु (उद्योग क्षेत्र अधिकतम रू. 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम रू. 10 लाख तक) ऋण बैंको के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें बैंक द्वारा स्वीकृत प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जायेगा।

आवेदन पत्र ऑनलाईन माध्यम से वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in अथवा msme.up.gov.in पर निःशुल्क ऑनलाईन किया जा सकता है। आवेदन पत्र ऑनलाईन किये जाने हेतु शैक्षिक याग्यता न्यूनतम हाईस्कूल की मार्कशीट/अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो , हस्ताक्षर, निवास प्रमाण पत्र, नोटीकृत हलफनामा एवं परियोजना रिर्पोट को पोर्टल पर अपलोड करना होगा। आवेदन पत्र उद्योग/सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत ही स्वीकार किये जायेगें, व्यापार हेतु आवेदन पर स्वीकार नही होगें। इस योजना के अन्तर्गत न्यूनतम आयु 18 से 40 तक मान्य है। अधिक जानकारी के लिए मो0नं0 9869863015 पर अथवा कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं।

रिपोर्टर-रमेश कुमार

37 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0