google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

बिन सूरज के उगा सवेरा.. लिखकर अखिलेश ने बयां किया दुख, ढांढस बंधाने सैफई पहुंचे नीतीश


इटावा, 12 अक्टूबर 2022 : पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंहयादव के निधनके बाद बुधवारको भी सैफईमें शोक कामाहौल बना है।परिवार के लोगशुद्धि संस्कार में शामिलहुए। परिवार केलोगों के साथसुबह अंत्येष्टि स्थलपर पहुंचे अखिलेशने अस्थियां एकत्रितकीं। उन्होंने ट्वीटकिया- आज पहलीबार लगा... बिनसूरज के उगासवेरा.। वहींदोपहर बाद बिहारके मुख्यमंत्री नीतीशकुमार ने सैफईपहुंचे और अखिलेशसे मिलकर शोकसंवेदना व्यक्त की।

समाजवादी पार्टी केसंस्थापक एवं पूर्वमुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादवकी मंगलवार कोअंत्येष्टि के बादबुधवार की सुबहसैफई स्थित कोठीमें शुद्धि संस्कारसंपन्न हुआ। इसमेंपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेशयादव, प्रतीक यादव, शिवपाल सिंह यादव, अभयराम सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रतापसिंह यादव मौजूदरहे। अखिलेश सुबहअंत्येष्टि स्थल परपहुंचे और पिताकी अस्थियां एकत्रितकीं।

परिवार के सभीलोग आवास परही एकत्रित हैंऔर शोक कामाहौल बना है।लोग शोक संवेदनाप्रकट करने केलिए आवास परपहुंच रहे हैं।पूरा सैफई शोकमें डूबा हैऔर सुबह सेलोगों ने दुकानेंनहीं खोली हैं।चारों तरफ मुलायमसिंह के बारेमें ही लोगचर्चा कर रहेहैं। अखिलेश यादवने सुबह ट्वीटकरके लिखा-आजपहली बार लगाबिन सूरज केउगा सवेरा।

बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश ने भीव्यक्त की शोकसंवेदना

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायमसिंह यादव कोश्रद्धांजलि अर्पित करने केलिए बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार भीबुधवार की दोपहरसैफई गांव पहुंचगए। उन्होंने अखिलेशयादव समेत परिवारके लोगों सेमिलकर शोक संवेदनाव्यक्त की। वहींआबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, सांसद नरेश अग्रवाल, विजय बहादुर पाठकसभापति विशेषाधिकार समिति काभी सैफई पहुंचनेकी संभावना है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page