गोपालगंज, 27 अगस्त 2022 : बिहार में महागठबंधनकी सरकार बननेके बाद बीजेपीलगातार हमलावर है। विधानपरिषद में नेताप्रतिपक्ष सम्राट चौधरी नेबड़ा दावा कियाहै। उन्होंने कहाहै कि 2025 में प्रदेशमें बीजेपी कीपूर्ण बहुमत सेसरकार बनेगी। विधानसभाऔर लोकसभा चुनावमें भाजपा कीभारी बहुमत सेजीत होगी। इसकेसाथ ही लालूयादव, राबड़ी देवीऔर डिप्टी सीएमतेजस्वी यादव परभी हमला कियाहै।
बिहार में जंगलराजपार्ट 3'
बीजेपी नेता सम्राटचौधरी ने महागठबंधनकी सरकार परहमला करते हुएकहा कि राजदऔर जदयू कीसरकार बनने केबाद अब बिहारमें जंगलराज पार्ट 3 की शुरुआत होगई है।
'लोकसभा की 40 सीटोंपर होगी बीजेपीकी जीत'
गोपालगंज में पत्रकारोंसे बात करतेहुए भाजपा नेतासम्राट चौधरी ने सीएमनीतीश कुमार परहमला बोला। उन्होंनेकहा कि मुख्यमंत्रीबिहार विधानसभा काचुनाव कभी महागठबंधनतो कभी एनडीएके साथ लड़नेका कार्य करतेहैं। जब मनकरें तब मुख्यमंत्रीपद से इस्तीफादेकर फिर सेमुख्यमंत्री बन जातेहैं। बिहार मेंराजद व जेडीयूके गठबंधन कीसरकार बनने केसाथ ही लूटपाट, रंगदारी तथा हत्याजैसी वारदात शुरूहो गई है।बिहार की जनताआगामी लोकसभा केचुनाव में 40 की 40 सीट भाजपा के खातेमें डालने काकार्य करेंगी।
'2025 में बिहारमें बनेगी बीजेपीकी सरकार'
विधान परिषद मेंनेता प्रतिपक्ष सम्राटचौधरी ने कहाकि 2025 में बिहारमें बीजेपी कीसरकार बनेगी। भाजपापूर्ण बहुमत केसाथ सरकार बनाकरविकास का कार्यकरेंगी। उन्होंने कहा किबिहार के विकासको लेकर केंद्रसरकार के द्वाराजो भी राशिदी जाती है।उसका हिसाब हरसाल किया जाएगा।ताकि बिहार केविकास के लिएमिल रही राशिका बंदरबांट नहींकिया जा सके।
'डिप्टी सीएम परकिया हमला'
बीजेपी नेता सम्राटचौधरी ने कहाकि बिहार कीजनता लालू यादवव राबड़ी देवीकी सरकार कोयाद कर सहमजाती है। वैसेही उनके बेटेउप मुख्यमंत्री तेजस्वीयादव भी आजकलमीडिया के लोगोंको धमकी देनेका कार्य कररहें है। तेजस्वीयादव शायद यहभूल गए हैकि बिहार मेंलोकतंत्र है। राजतंत्रनहीं है।
Comments