लखनऊ, 21 अगस्त 2023 : साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अलीगढ़ से चुनावी बिगुल बजा दिया। यहां गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी भाषण में इशारा दे दिया कि 2024 की शुरूआत में ही राम मंदिर का उद्घाटन कर दिया जाएगा। यानि की राम मंदिर को दर्शन के लिए आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
कल्याण सिंह के बहाने हिंंदूवादी छवि को धार देने की कोशिश
Kalyan Singh सार्वजनिक रूप से कारण भले ही कल्याण सिंह का स्मरण करना माना जा रहा है लेकिन इसे लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम से भाजपा पिछ़ड़ों को एकजुट करने में जुटे विपक्ष को तो आईना दिखाने का प्रयास किया। साथ ही राम मंदिर आंदोलन के बाद हिंदूवादी छवि के नेता बने कल्याण सिंह के बहाने पार्टी अपनी हिंदूवादी छवि को धार देने की भी कोशिश की गई।
संबोधन में राम मंदिर का ही किया जिक्र
अलीगढ़ में पूर्व मुख्य्मंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि को भाजपा ने नुमाइश मैदान पर हिन्दू गौरव दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री एक केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्री मंच रहे। जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी भी मंच पर मौजूद रहे।
भाजपा नेताओं ने अपने संबोधन में कई बार राम मंदिर का जिक्र किया। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 1992 में बाबू जी (कल्याण सिंंह) ने कलयुग में श्री राम मंदिर के लिए अपनी सत्ता का त्याग किया था। उन्होंने आगे कहा कि बाबू जी की वजह से अयोध्या में राम मंदिर का कल्याण हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बाबू जी की याद के लिए लोग यहां आए हैं। बाबू जी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। उन्होंने कहा था कि राम मंदिर के लिए अगर 100 बार कुर्सी त्यागनी पड़े तो वह तैयार हैं।
सीएम योगी बोले- बाबू जी की आत्मा कहेगी- सपना पूरा हुआ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबू जी की द्वितीय पुण्यतिथि को हिन्दू गौरव दिवस के रूप में मना रहे हैं। सीएम योगी ने कहा हम सब जानते हैं कि अब अयोध्या में राम मंदिर का काम चल रहा है। 2024 की जनवरी में 500 वर्षों का इंतजार खत्म करके भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान होंगे। सीएम ने कहा कि बाबू ज़ी आत्मा भी कहेगी कि 1992 में जिसके लिए कुर्सी छोड़ी, वह सपना अब पूरा हुआ है।
शाह बोले- बाबू जी ने मुझे फोन किया और कहा जीवन धन्य हो गया
अमित शाह ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व राम भक्त कल्याण सिंंह को श्रद्धांजलि देने आया हूं। कोरोना के कारण मैं जब अस्पताल में था तब राम मंदिर की नींव पीएम मोदी ने रखी थी। तब बाबू ज़ी ने फोन पर कहा था मेरा जीवन धन्य हो गया। शाह ने कहा कि बाबू जी ने कभी जाति की बात नहीं की, उन्होंने पिछड़ों को आगे बढ़ाया।अब पीएम मोदी भी यही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों को लाभ मिल रहा है। नीट में दाखिला मिल रहा है।
भाजपा ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बहाने में अति पिछड़े वर्ग को साधने की कोशिश की, इसके साथ विपक्ष को भी यह संदेश दिया कि भाजपा यूपी लोकसभा की 80 सीटों पर बहुत मजबूती से चुनाव लड़ने वाली है। हालांकि यह तो वक्त बताएगा कि साल 2024 में कमल दोबारा खिलेगा या नहीं, लेकिन अलीगढ़ से भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल बजा दिया।
Comments