google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मोदी की गारंटी के साथ समझिए BJP का "संकल्प पत्र" बनाम CONGRESS का "न्याय पत्र"



भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को दिल्ली के अपने पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी कर दिया. पार्टी ने घोषणापत्र को 'भाजपा का संकल्प, मोदी की गारंटी' नाम दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में बीजेपी ने घोषणापत्र जारी किया.

 

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि देश में वन नेशन-वन इलेक्शन और कॉमन इलेक्टोरल रोल की भी व्यवस्था की जाएगी.

 

पीएम मोदी ने पार्टी का 'संकल्प पत्र' जारी करते हुए कहा कि देश के कई राज्यों में नववर्ष का उत्साह देखने को मिल रहा है.

 

उन्होंने कहा, "हमने संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है. लोगों ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बनाने के लिए देशभर से सुझाव भेजे हैं.’’

 

पीएम मोदी ने कहा, "पूरे देश को बीजेपी के घोषणापत्र का इंतज़ार रहता है. इसकी बड़ी वजह ये है कि बीजेपी ने हर गारंटी को पूरा किया है.’’

 

"ये संकल्प पत्र चार वर्गों युवा शक्ति, महिला शक्ति, किसान और गरीबों को सशक्त करता है. हमने बड़ी संख्या में रोज़गार बढ़ाने की बात की है. युवा भारत की युवा उम्मीदों की छवि बीजेपी के घोषणापत्र में है.’’

 

पीएम मोदी ने आगे कहा, "25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाकर हमने साबित किया है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं. हम परिणाम लाने के लिए काम करते हैं.’’

 

यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी इसे बेहद ही महत्वपूर्ण मानती है.

 

अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन, पानी, गैस कनेक्शन, पीएम सूर्य घर योजना से ज़ीरो बिजली बिल की व्यवस्था.

आयुष्मान भारत से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है, यह आगे भी मिलता रहेगा. 70 साल से ऊपर की आयु के हर बुजुर्ग को इस योजना में लाया जाएगा.


मोदी की गारंटी है जन औषधि केंद्र पर 80 फीसदी छूट के साथ दवाई मिलती रहेगी.


गरीबों को चार करोड़ पक्के मकान बनाकर दिए हैं. तीन करोड़ और पक्के मकान बनाए जाएंगे.


पेपर लीक पर बड़ा कानून बना है, उसे लागू करेंगे.


मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये का लोन मिलेगा.


नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी.


2036 में ओलंपिक की मेज़बानी करेंगे.


दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता मिलेगा.


युवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप, स्पोर्ट्स, इन्वेस्टमेंट, हाई वैल्यू सर्विस और टूरिज्म के ज़रिए लाखों रोज़गार के अवसर पैदा करेंगे.


एक करोड़ बहनें लखपति दीदी बन गई हैं, आगे तीन करोड़ को बनाएंगे.


नारी वंदन अधिनियम को लागू करेंगे.


बीज से बाज़ार तक किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास करेंगे. श्रीअन्न को सुपरफूड की तरह स्थापित करेंगे, नेनो

यूरिया और प्राकृतिक खेती से ज़मीन की सुरक्षा करेंगे.


मछुआरों के जीवन से जुड़े हर पहलू, जैसे कि नाव का बीमा, फिश प्रोसेसिंग यूनिट, सैटेलाइट द्वारा समय पर जानकारी, इन सभी को मज़बूत करेंगे.


मछली पालकों को सी-वीड और मोती की खेती के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे.


गिग वर्कर्स, टैक्सी ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, घरों में काम करने वाले श्रमिक, माइग्रेंट वर्कर्स, ट्रक ड्राइवर, कुली, सभी को ई-श्रम से जोड़ेंगे और कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाएंगे.


तिरुवल्लुवर कल्चरल सेंटर के ज़रिए भारत की संस्कृति को विश्व में ले जाएंगे.


भारत की क्लासिकल भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था उच्च शिक्षण संस्थाओं में करेंगे.


2025 को जनजातीय गौरव वर्ग के रूप में घोषित करेंगे.


एकलव्य स्कूल, पीएम जनमन वन उत्पादों में वैल्यू एडिशन और ईको टूरिज़्म को बढ़ावा देंगे.

ओबीसी, एससी और एसटी समुदाय को जीवन के हर क्षेत्र में सम्मान देंगे.


ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा.

 


 


कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या?


इससे पहले कांग्रेस ने 5 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी किया था. पार्टी ने इसे 'न्यायपत्र' नाम दिया है.

 



इस घोषणापत्र में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 50 फ़ीसदी आरक्षण की निर्धारित सीमा को बढ़ाने की बात कही गई है. इसके लिए संविधान संशोधन लाने का भी वादा किया गया है.

 

कांग्रेस की सरकार बनने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए क़ानूनी गारंटी देने का वादा भी किया गया है.

 

केंद्र सरकार में जो 30 लाख नौकरियों के पद हैं, उन्हें भरा जाएगा.


राजस्थान की चिरंजीवी योजना की ही तरह पूरे देश में 25 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा.

सामाजिक, आर्थिक और जातिगत सर्वे देशभर में करवाया जाएगा.


डिप्लोमा धारकों या 25 से कम उम्र के ग्रैजुएट कर चुके युवाओं के लिए एक साल की अप्रेंटिसशिप मुहैया करवाई जाएगी.


पेपर लीक होने के मामले से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों का गठन और पीड़ितों को आर्थिक मुआवज़ा दिया जाएगा.


स्टार्टअप के लिए फंड मुहैया करवाए जाएंगे, ताकि 40 साल से कम उम्र के लोग अपना कारोबार शुरू कर सकें.

डिजिटल लर्निंग के महत्व को समझते हुए क्लास 9 से क्लास 12 तक के स्टूडेंट्स को फोन मुहैया कराया जाएगा.


21 साल से कम उम्र के उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह की योजना शुरू होगी.


महालक्ष्मी योजना शुरू कर हर गरीब परिवार को बिना शर्त एक लाख रुपये हर साल दिए जाएंगे. ये राशि घर की महिला को दी जाएगी.


2025 से महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की आधी नौकरियां आरक्षित की जाएंगी.


फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं जैसे आशा, आंगनवाड़ी, मिड-डे मील रसोइया के वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा.


मनरेगा के तहत मज़दूरी बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन की जाएगी.


प्रतिदिन 400 रुपये न्यूनतम राष्ट्रीय वेतन की गारंटी देने का वादा किया गया है.

घोषणापत्र में वादा किया गया है कि कांग्रेस भोजन, पहनावे, प्यार, शादी और भारत के किसी हिस्से में यात्रा या निवास की व्यक्तिगत पसंद में हस्तक्षेप नहीं करेगी. हस्तक्षेप करने वाले क़ानूनों को रद्द किया जाएगा.

सदन के सत्र के दौरान सप्ताह में एक दिन विपक्षी बेंच के सुझाए एजेंडे पर चर्चा की जाएगी.

मतदान ईवीएम के ज़रिए होगा लेकिन मतदाता मशीन से निकली मतदान पर्ची को वीवीपैट में रख और जमा कर सकेंगे.

चुनावी बॉन्ड घोटाले, सार्वजनिक संपत्तियों की अंधाधुंध बिक्री, पीएम केयर्स घोटाले, उच्चतम स्तर पर बार-बार खुफिया विफलताओं की जांच की जाएगी.

मीडिया की संविधान के तहत हासिल आज़ादी दिलाने में मदद की जाएगी.

सेंसरशिप लगाने वाले क़ानूनों को वापस लिया जाएगा.

हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की वैकेंसी तीन साल के भीतर भर दी जाएंगी.

अग्निपथ योजना को ख़त्म किया जाएगा और पुरानी भर्ती प्रक्रिया फिर से लौटेगी.

वन रैंक, वन पेंशन को लेकर यूपीए सरकार के आदेश को लागू किया जाएगा.

सत्ता में आने पर जम्मू और कश्मीर के राज्य का दर्जा फौरन बहाल किया जाएगा.

पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे.

दिल्ली सरकार अधिनियम 1991 में संशोधन करते हुए उपराज्यपाल सेवाओं समेत सभी मामलों पर एनसीटी, दिल्ली के मंत्रि परिषद की सलाह पर काम होगा.

* कांग्रेस के मैनिफेस्टो 'न्याय पत्र' की प्रमुख गारंटियां

* सामाजिक -आर्थिक जनगणना कराएंगे

* सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों में नियमत (परमानेंट) नौकरी भर्ती, पहले के संविदाकर्मियों को नियमित करेंगें

* हर जिले में अंबेडकर सह पुस्तकालय की स्थापना

* बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की तरह 25 लाख का इलाज मुफ्त और कैशलेश

* डाक्टरों का कठिनाई भत्ता दोगुना करेंगें

* युवाओं को स्नातक/डिप्लोमा के बाद एक साल की अप्रेंटिसशिप और 1 लाख मानदेय

* सरकारी नौकरियों में आवेदन फॉर्म शुल्क समाप्त करेगें।

* शिक्षा को सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से क्लास 12 तक निशुल्क करेंगें

* महालक्ष्मी योजना के तहत परिवार की सबसे वरिष्ठ महिला को एक लाख रूपए प्रतिवर्ष दिए जायेंगें

* सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित होगी

* किसानों के MSP को कानून बनाया जायेगा,

* किसानों की कर्जमाफी होगी

* कृषि में उपयोग होने वाले उपकरणों, खाद, फार्टिलाज , पर GST हटाएंगे।

* मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर 400 रूपए की जाएगी

* बैंकों द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न ATM, ट्रांजेक्शन ,शुल्कों की समीक्षा कर समाप्त करेंगे

* GDP को अगले 10 वर्षों में दोगुना करेंगें

* शैक्षणिक संस्थानों में रिक्त पदों को भरेंगें।

* GST कानूनों में सुधार कर सरल करेंगें।

* टोल नीति की समीक्षा कर हटाने/बदलाव करेंगें।

* अग्निपथ योजना को समाप्त करेंगें और स्थाई सैन्य भर्ती नियुक्ति लागू करेंगें।

* वन रैंक वन पेंशन को पिछली कांग्रेस सरकार के 26 फ़रवरी 2014 के आदेश के अनुसार लागू करेंगें।

* पर्यावरण नियंत्रण सुधार हेतु व्यापक नीति बनाएंगे।

* सभी शहरों, कस्बों एवं गांव में स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय योजना लागू होगी।

 

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणापत्र जारी करने से पहले बीजेपी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को गिनवाया है. जेपी नड्डा ने दावा किया कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश के हर गांव तक सड़क पहुंच गई है.

 

चार करोड़ लोगों को बीजेपी सरकार की वजह से पक्के मकान मिले हैं.

दो लाख पंचायतों तक इंटरनेट पहुंचा.

25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए.

राम लला विराजमान हुए.

11 करोड़ महिलाओं को सिलेंडर हासिल हुआ.

80 करोड़ लोगों को अन्न योजना का फायदा मिला.

लॉकडाउन लगाकर दो महीने में देश को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया.

10 साल से देश मान रहा है कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है.

आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ प्रोग्राम बना, दुनियाभर में इसकी चर्चा हुई.

 


 


भाजपा का संकल्प पत्र देश का एंबिशन हैः सीएम योगी

 



भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने पर बोले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

 

बोले- देश का एंबिशन ही मोदी का मिशन है

 

गरीब, युवा, महिला व किसान रूपी स्तंभों पर आधारित है भाजपा का संकल्प पत्रः योगी 

 

संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करेगाः मुख्यमंत्री

 

 लखनऊ, 14 अप्रैलः भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र रविवार को जारी हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की संकल्पना पर आधारित 14 नए संकल्पों और चार स्तंभों (गरीब, युवा, महिला व किसान) पर आधारित भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र देश का एंबिशन है। देश का एंबिशन ही मोदी का मिशन है। मोदी का विजन ही हम सबका मिशन है। यह संकल्प पत्र देश के सभी नागरिकों को मोदी की गारंटी है। यह डिग्निटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ अपॉर्च्युनिटी की अपेक्षा को पूरा होने की गारंटी है।

 

युवा, महिला, किसान व गरीब ही आधार

सीएम योगी ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब बिना भेदभाव के हर तबके के लोगों के लिए, सबका साथ-सबका विकास के भाव के साथ आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाना। इस संकल्प पत्र में चार आधार (युवा, महिला, अन्नदाता किसान व गरीब) बनाए गए हैं। इन चारों के उन्नयन के लिए कार्य करना ही प्राथमिकता है। 

 

पीएम मोदी के नेतृत्व में युवाओं के लिए जारी हुईं अनेक योजनाएं

सीएम ने कहा कि पिछले दस वर्ष में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उभरे। उनके जीवन में परिवर्तन आया। पीएम मोदी के नेतृत्व में युवाओं के लिए अनेक योजनाएं जारी हुईं। पीएम स्टार्टअप, पीएम स्टैंडअप, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना या रोजगार से जुड़े अन्य सभी कार्यक्रमों के साथ-साथ निवेश को नौकरी के साथ जोड़ने के अलावा रोजगार व नौकरी की संभावनाओं को विकसित करने के कार्यक्रम को भी इस संकल्प पत्र में स्थान दिया गया है। 10 करोड़ महिलाओं को स्वयंसेवी समूहों के माध्यम से स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने के साथ ही अगले पांच वर्ष के नए विजन के साथ उनके जीवन में व्यापक परिवर्तन को आधार बनाने का कार्य हुआ है।

 

चार आधार स्तंभों को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया लोक कल्याण संकल्प पत्र

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर सेक्टर को छूते हुए उक्त चार आधार स्तंभों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया है। यह संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करेगा। संकल्प पत्र के माध्यम से दिए गए विजन को भाजपा का कोटि-कोटि कार्यकर्ता अपने जीवन का मिशन बनाकर विकसित भारत की संकल्पना को साकार बनाने का कार्य करेगा। देश की आशा व आकांक्षाओं को पूरा करने में योगदान देगा। सीएम ने विश्वास जताया कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद इस संकल्प पत्र के अनुरूप भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त होगा।

 

सीएम योगी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार

सीएम योगी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,  संकल्प पत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र के लिए प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का हृदय से अभिनंदन और प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं व 25 करोड़ जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।



दस बिंदुओं में बीजेपी का संकल्प पत्र


1-     अगले 5 साल के लिए मुफ्त राशन: 2020 से 80+ करोड़ परिवारों को सरकार मुफ्त राशन दे रही है. पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो।

2-     ज़ीरो बिजली का बिल- हम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे, जिससे इन परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाए।

3-     तीन करोड़ लखपति दीदीयां- हमने एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया है. अब हम तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।

4-     कामकाज़ी महिलाओं के लिए सुविधाएं- हम औद्योगिक और व्यवसायिक क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण करेंगे जिसमें शिशुगृह जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी। PM मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं, आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे।

5-     70 साल से ऊपर के वर्ग के लोगों को आयुष्मान योजना- भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

6-     6- बुलेट ट्रेन का विस्तार- हम पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित कर रहे हैं। हम इस बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार के लिए उत्तर, दक्षिण और पूर्व में नए कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी स्टडी करेंगे।

 

7-     3 करोड़ घर बनाने का संकल्प- भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।

8-     8- वन नेशन, वन इलेक्शन का कार्यान्वयन- हमने वन इलेक्शन संबंधित मुद्दो की परीक्षण के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। अब, हम उनकी सिफारिशों के सफल कार्यान्वयन की दिशा में काम करेंगे।

 

9-     9-मेडिकल शिक्षा में सीट बढ़ाएंगे- हम नए एम्स और विभिन्न नए जिला-स्तरीय में मेडकल कॉलेज के माध्यम से यूजी (UG) एवं पीजी (PG) मेडिकल शिक्षा में सीट बढ़ाएंगे।

10-    10-  समान नागरिक संहिता लागू करेंगे- भारत के संविधान के अनुच्छेद में समान नागरिक संहिता राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों के रूप में दर्ज की गई है। भाजपा का मानना है कि जब तक भारत में समान नागरिक संहिता को अपनाया नहीं जाता, तब तक महिलाओं को समान अधिकार नहीं मिल सकता है।



 


क्या है मोदी की गारंटी का मतलब


भाजपा का संकल्प पत्र एनडीए सरकार की उपलब्धियों का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है।

*********************

ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मज़बूत स्तंभ- युवा शक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब, सभी को सशक्त करता है। हमारा फोकस Dignity of Life पर है, Quality of Life पर है, निवेश से नौकरी पर है।

*********************

इस संकल्प पत्र में Quantity of Opportunities और Quality of Opportunities दोनों पर बहुत जोर दिया गया है। एक तरफ हमने कई सारे इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण से बड़ी संख्या में रोज़गार बनाने की बात की है। दूसरी तरफ़ हम स्टार्टअप और ग्लोबल सेंटर्स को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू सर्विसेज़ पर भी ध्यान देने जा रहे हैं।

*********************

हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषण युक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो-सस्ती हो। मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी।

*********************

अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल के ऊपर के हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हों, मध्यम वर्ग के हों या फिर उच्च मध्यम वर्ग ही क्यों ना हों, उन्हें 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

*********************

जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है। यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा भी है।

*********************

भारत आज Women Led Development में दुनिया को दिशा दिखा रहा है। पिछले 10 वर्ष नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे।

*********************

भाजपा का संकल्प, भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है। इससे वैल्यू एडीशन होगा, किसान का फायदा बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। ये फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स, रूरल इकॉनॉमी के नए ग्रोथ इंजन बनेंगे।

*********************

भाजपा, विकास भी और विरासत भी के मंत्र पर विश्वास करती है। हम पूरी दुनिया में तिरुवल्लूर कल्चरल सेंटर्स का निर्माण करेंगे। दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल हमारा गौरव है। तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भाजपा हर प्रयत्न करेगी।

*********************

हमारे देश में टूरिज्म के पोटेंशियल को अनलॉक किया जाना बाकी है। भाजपा द्वारा विश्व प्रवासी-ग्लोबल टूरिस्ट्स को हमारी विरासत से जोड़ा जाएगा और इस विरासत को हम वर्ल्ड हेरिटेज से जोड़ेंगे।

*********************

21वीं सदी के भारत की बुनियाद, भाजपा तीन तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है। पहला है- सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर। दूसरा है- फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर। तीसरा है- डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर।

*********************

हमारे देश में अर्बनाइजेशन को पहले की सरकारें चुनौती माना करती थीं। भाजपा इसे अवसर के रूप में देखती है। हम देश में नए-नए सैटलाइट टाउन्स बनाएंगे जो देश के विकास का ग्रोथ सेंटर बनेंगे, रोजगार के नए अवसर बनाएंगे।

*********************

भारतीय जनता पार्टी देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती। हमारे लिए दल से बड़ा देश है। नारीशक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है। हमारी सरकार ने धारा 370 हटाया और हम CAA लेकर आए। हम Reform-Perform- Transform के मंत्र पर चल रहे हैं।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को भाजपा केंद्रीय कार्यालय विस्तार में 2024 लोक सभा चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्र “भाजपा का संकल्प - मोदी की गारंटी 2024" को लॉन्च किया। कार्यक्रम में मंच पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं भाजपा मेनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के साथ-साथ केंद्रीय वित्त मंत्री एवं भाजपा मेनिफेस्टो कमिटी की संयोजक श्रीमती निर्मला सीतारमण भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अलग-अलग वर्ग और क्षेत्र के लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर संकल्प पत्र की पहली प्रति सौंपी। ये ऐसे लाभार्थी हैं जिन्हें श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की किसी न किसी योजना से लाभ मिला है। कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार के पिछले 10 साल के वादों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया गया। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है। बंगाल में वैशाख का, असम में बिहू, ओडिशा में पाना संक्रांति, केरल में बिशु, तमिलनाडु में नववर्ष पुथांडु - सब जगह हर्ष का वातावरण है। नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं। मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है। सोने में सुहागा कि आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती भी है।

श्री मोदी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी पर अप्रतिम विश्वास रखते हुए अपने मूल्यवान सुझाव देने और संकल्प पत्र बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने पर देशभर के लाखों नागरिकों का धन्यवाद किया। आज भारतीय जनता पार्टी ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है। मैं आप सबको बधाई देता हूं। मेनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष श्री राजनाथ जी और उनकी टीम के साथ-आठ लाखों सुझाव भेजने वाले देश के नागरिकों का भी अभिनंदन करता हूं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि पूरे देश भाजपा के संकल्प पत्र की प्रतीक्षा करता है क्योंकि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में अपने संकल्प पत्र के हर बिन्दु को गारंटी के रूप में धरातल पर उतारा है और घोषणा पत्र की शुचिता को पुनः स्थापित किया है। यह संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ (GYAN) गरीब , युवा शक्ति, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करता है। भाजपा सरकार का ध्यान डिग्निटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ लाइफ और निवेश से नौकरी पर भी है। इस संकल्प पत्र में क्वांटिटी ऑफ ऑपर्चुनिटी(Quantity of Opportunity) और क्वालिटी ऑफ ऑपर्चुनिटी (Quality of Opportunity) दोनों पर जोर दिया गया है।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार ने इन्फास्ट्रक्चर निर्माण से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करने की बात की है और अब दूसरी तरफ भाजपा स्टार्टअप और वैश्विक केन्द्रों को बढावा देकर हाईवैल्यूज सर्विसिंग पर भी जोर देने जा रही है। भाजपा के इस संकल्प पत्र में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का भी प्रतिबिंब है। भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्ष में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर यह सिद्ध किया कि भाजपा सरकार परिणाम लेकर आती है लेकिन काम यहां पर ही नहीं रुकता क्योंकि जो लोग गरीबी से बाहर आए हैं उनको लंबे अरसे तक संबल की आवश्यकता होती है क्योंकि गरीबी से बाहर निकलते व्यक्ति को एक छोटी सी कठिनाई भी फिर से गरीबी में धकेल सकती है। इसी सोच के साथ भाजपा ने गरीब कल्याण की कई योजनाओं के विस्तार का संकल्प लिया है। मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 वर्षों तक जारी रहेगी। भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त और सस्ती होने के साथ मन को संतोष देने वाली हो, जिससे गरीब का पेट भी भरे, मन भी भरे और जेब भी भरी रहे। मोदी की गारंटी है कि सभी जनऔषधि केंद्रों पर 80 प्रतिशत छूट के साथ सस्ती दवाईयां मिलती रहेंगी और जनऔषधि केंद्रों का विस्तार भी किया जाएगा। मोदी की गारंटी है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा। मोदी की गारंटी के इसी क्रम में भाजपा ने 70 वर्ष की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे नें लाने का बड़ा निर्णय लिया है। 70 साल का हर एक बुजुर्ग चाहे वह गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग का सभी को हमारी सरकार 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा देगी।

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं और इस योजना का विस्तार करते हुए भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ पक्के घर और बनाने का संकल्प लिया है। अभी तक भाजपा सरकार ने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं लेकिन अब भाजपा घर- घर पाइप से सस्ती रसोई गैस पहुंचाने का काम भी तेजी से पूरा करेगी। भाजपा सरकार ने करोड़ों गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए हैं और अब भाजपा सरकार करोड़ों परिवारों का बिजली बिल शून्य करने और बिजली से कमाई का अवसर पैदा करने की दिशा में काम कर रही है। इसी को लेकर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लागू की गई है और 1 करोड़ लोग इस योजना के तहत पंजीकरण कर चुकी है। भाजपा का संकल्प है कि इस योजना पर अधिक तेजी से काम किया जाएगा क्योंकि इससे घर में बिजली तो मुफ्त होगी ही होगी और अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी होगी साथ-साथ अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करने पर जनता का ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी बचेगा।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मिले लाभ के कारण बीते वर्षों में करोड़ों लोग उद्यमी बने हैं। इस योजना से करोड़ों रोजगार सृजित हुए हैं और लाखों लोग रोजगार सृजक बने हैं। योजना की इस सफलता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया है कि अब मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए किया जाएगा। भाजपा के इस निर्णय से उद्योग 4.0 की जरूरतें पूरी होंगी और युवाओं को नई ताकत मिलेगी। इस योजना से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के युवाओं को अपनी रुचि का काम करने के लिए अधिक धनराशि और अधिक संसाधन मुहैया होंगे। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने आजादी के बाद पहली बार रेहड़ी, पटरी, ठेले वालों की गरिमा को सुरक्षित रखते हुए उन्हें ब्याज के चक्कर से मुक्ति दिलाई है। आज इन लोगों को बैंक में बिना कोई गारंटी दिए ऋण मिल जाता है क्योंकि मोदी ने इनकी गारंटी ली है। इस योजना की ऋणसीमा को 50 हजार रुपए से बढ़ाया जाएगा और इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचाया जाएगा। जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूजता है। यही सबका साथ सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा है।

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाएगी। उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें विशेष आवास सुनिश्चित किए जाएंगे। भाजपा ने ट्रांसजेंडरों को पहचान - प्रतिष्ठा दी है और अब उन्हें आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा जिससे उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। नारी केन्द्रित विकास करते हुए भारत आज पूरे विश्व को दिशा दिखा रहा है। पिछले दस वर्ष नारी गरिमा और नारी को नए अवसर देने को समर्पित रहे हैं और आने वाले पांच वर्ष नारी शक्ति की नई भागीदारी के होंगे। बीते दस वर्षों में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं, भाजपा इन सहायता समूहों को अब आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, खुदरा और पर्यटन जैसी सेवाओं के लिए प्रशिक्षित करेगी। अब तक 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं और भाजपा अब 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएगी, ये मोदी की गारंटी है। नमो ड्रोन दीदी योजना से गांव गांव में महिलाएं ड्रोन पायलट बनेंगी। इस योजना से ग्रामीण महिलाओं का सम्मान और कमाई बढ़ी है और ये महिलाएं खेती के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति लेकर आई हैं। इसी प्रकार महिला खिलाड़ियों को खेलों मे आगे बढ़ाने के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। भाजपा महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को बेहतर बनाने को अपने संकल्प का पालन करते हुए अब सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान चलाएगी।

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गांव की पूरी अर्थव्यवस्था को संपूर्णता में देखती है इसीलिए खेती, पशुपालन और मछलीपालन सहित सभी क्षेत्र के लोगों को सशक्त किया जा रहा है। भाजपा ने पशुपालकों और मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में जोड़ा है। देश को 10 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना जारी रहेगा। भाजपा सरकार सहकारिता से समृद्धि के विजन पर चलते हुए राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी जिसके अंतर्गत देश भर में डेयरी सहकारी समितियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। भाजपा सरकार ने हाल ही विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू की है। भारत को ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनाने के लिए भाजपा सरकार सुपर फूड पर अधिक बल देने वाली है। श्री अन्न पैदा करने वाले दो करोड़ से अधिक किसानों को दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर प्रकार की मदद की जाएगी। भाजपा सब्जी उत्पादन और स्टोरेज के नए क्लस्टर्स का गठन करेगी, मछलीपालन क्षेत्र के लिए भी नए उत्पादन क्लस्टर बनाएगी और मछुआरों को सीविड एवं मोती की खेती के लिए भी प्रोत्साहित करेगी। इसके अलावा प्राकृतिक खेती और नैनो यूरिया के अधिकतम प्रयोग पर भी जोर दिया जाएगा। भाजपा ने किसान समृद्धि केन्द्रों के विस्तार का भी संकल्प लिया है। भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है और ये फूड प्रोसेसिंग प्लांट ग्रामीण क्षेत्र के लिए नए ग्रोथ इंजन बनेंगे।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनजातीय समाज के गौरव को मान्यता देते हुए देश में जनजातीय गौरव दिवस मनाना शुरू किया है। 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा और जनजातीय गौरव अभियान को राष्ट्रभर में गति दी जाएगी। भाजपा जनजातीय विरासत पर अनुसंधान को भी प्रोत्साहित करेगी, डिजिटल जनजातीय कला अकादमी की स्थापना करेगी, वन उपज आधारित स्टार्ट अप एवं स्वयं सहायता समूहों को भी बढ़ावा देगी और 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूलों के निर्माण के लक्ष्य को भी पूरा करेगी। भाजपा विकास भी और विरासत भी के मंत्र में विश्वास करती है। भाजपा पूरे विश्व में थिरूवल्लुवर सांस्कृतिक केन्द्रों की स्थापना करेगी। विश्व की सबसे पुरानी भाषा और देश का गौरव तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भाजपा हर प्रकार के नए उपक्रम शुरू करेगी। भाजपा पूरे विश्व के पर्यटकों को देश की विरासत से जोड़ेगी और नालंदा सहित देश की विरासतों को वर्ल्ड हेरिटेज के साथ जोड़ेगी। टूरिज्म डेस्टिनेशन रैंकिंग के आधार पर पर्यटक स्थलों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। भाजपा ईकोटूरिज्म के नए केन्द्र स्थापित करेगी।

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा तीन तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर से 21वीं सदी के भारत की बुनियाद मजबूत करने जा रही है। जिसमें सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। भाजपा सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए नए-नए शिक्षण संस्थान एवं विश्वविद्यालय स्थापित कर रही है और दुर्घटनाएं कम करने  हेतु ट्रक ड्राइवरों के लिए हाइवे के पास एक बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास कर रही है। फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए देश में हाइवे, रेलवे, वाटरवे और एयरवेज को आधुनिक बनाया जा रहा है। डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 5-जी का विस्तार किया जा रहा है, 6-जी पर काम किया जा रहा है और उद्योग 4.0 को केन्द्र रखकर नीतियां बनाई जा रही हैं। सरकार की ज्यादा से ज्यादा सेवाओं को ऑनलाइन बनाया जा रहा है, कॉमन सर्विस सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जा रहा है तथा ओएनडीसी और टेलीमेडिसिन का विस्तार किया जा रहा है। इन तीनों इन्फ्रास्ट्रक्चर्स की गति और स्केल इतना तेजी से बढ़ेगा कि इससे स्कोप भी बढ़ जाएगा। ये भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। देश की पूर्व सरकारें शहरीकरण को चुनौती मानती थीं लेकिन भाजपा उसे अवसर के रूप में देखती है। भाजपा सरकार देश में नए नए सैटेलाइट टाउन बनाएगी जो देश के विकास का ग्रोथ सेंटर बनेंगे। देश के एविएशन सेक्टर के विस्तार पर भी भाजपा खास ध्यान दे रही है। देश ने हाल ही 1000 से अधिक विमानों की डील की है, ये विमान अपने साथ रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएंगे। ये सेक्टर देश के छोटे शहरों में रहने वाले युवाओं के लिए भी ड्रीम सेंटर बनने जा रहे हैं। भाजपा देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेन का विस्तार करेगी और देश में वंदे भारत के तीन मॉडल संचालित होंगे - वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयर कार और वंदे भारत मेट्रो। अहमदाबाद - मुंबई बुलेट ट्रेन का काम पूरा होने वाला है। भाजपा का संकल्प है कि आने वाले समय में भारत की चारों दिशाओं में एक एक बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। भाजपा का संकल्प पत्र देश को आत्मनिर्भरता की तरफ ले जाने वाला है। रक्षा, खाद्य तेल और ऊर्जा आयात सहित हर क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भरता बढ़ाना भाजपा का संकल्प है। ये परियोजनाएं देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही देश के पर्यावरण की भी सुरक्षा करेंगी। इससे देश में बड़ी संख्या में हरित रोजगार पैदा होंगी।

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है। 10 वर्ष पहले एक साल में मात्र 2000 EV की बिक्री हुई थी लेकिन आज जबके पिछले ही वर्ष देश में 17 लाख से अधिक EV बिके हैं। पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है। भाजपा सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पीएम सूर्य के माध्यम से घरों में निशुल्क चार्जिंग की शुरुआत कर नि:शुल्क यात्रा की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इलेक्ट्रिक के उभरते हुए क्षेत्र के कारण देश भर में रोजगार की अनेक नई संभावनाएं बनने जा रही हैं। भाजपा का संकल्प भारत को दुनिया भर के उभरते क्षेत्रों का ग्लोबल हब बनाने का है। वह समय ज्यादा दूर नहीं जब भारत दुनिया का ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक, फार्मा, ऑटोमोबाईल, सेमीकंडक्टर, इनोवेशन, लीगल इन्श्योरेन्स और कान्ट्रैक्टिंग एण्ड कमर्शियल जैसे क्षेत्रों का ग्लोबल हब बन जाएगा। वह दिन भी दूर नहीं जब दुनिया भर के बड़े–बड़े इकोनॉमिक केंद्र भारत में होंगे और देश ग्लोबल कैपबिलिटी सेंटर, ग्लोबल टेक्नोलॅाजी सेंटर और ग्लोबल इंजीनियरिंग सेंटर का बहुत बड़ा हब बनेगा। भारत स्पेस विज्ञान के क्षेत्र में भी दुनिया की बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरेगा और यह क्षेत्र देश को कल्पना से परे अवसर प्रदान करेगा।

श्री मोदी ने कहा कि आज विश्व में अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं और युद्ध की स्थिति के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। तनावपूर्ण क्षेत्रों में रहे भारतीयों की सुरक्षा भाजपा के लिए प्राथमिकता है। जब दुनिया भर में ऐसा तनावग्रस्त माहौल बना हो तो भारत में पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार की आवश्यकता अनेक गुना बढ़ जाती है। एक ऐसी सरकार जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर, विकास की ओर आगे ले जाए, जिसके लिए भाजपा संकल्पबद्ध है। भाजपा का यह संकल्प पत्र ऐसी ही सरकार की गारंटी देता है। भारत मानवता के कल्याण के लिए विश्वबन्धु के तौर पर निरंतर प्रयासरत रहेगा। भारतीय जनता पार्टी देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से पीछे नहीं हटती, भाजपा के लिए देश दल से बड़ा है। भाजपा ने नारी शक्ति अधिनियम को कानून बनाया, धारा 370 को हटाया और सीएए को देश में लागू किया। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांस्फॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत और तेजी से आगे बढ़ेगा। गुड गवर्नेंस, डिजिटल गवर्नेंस और डेटा गवर्नेंस के लिए देश में आवश्यक इकोसिस्टम तैयार किए जाएंगे। भाजपा एक देश, एक चुनाव के सपने को लेकर आगे बढ़ रही है और देशहित के लिए यूसीसी को भी आवश्यक मानती है। भ्रष्टाचार गरीब और मध्यम परिवार के अधिकार को छीनता है भाजपा सरकार ने पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले हजारों करोड़ के घोटाले अब बंद हो गए हैं। गरीब को उसका हक मिल रहा है और गरीब को लूटने वाले जेल जा रहे हैं। भ्रष्टाचारियों पर निरतंर सख्त कार्रवाई मोदी की गारंटी है।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मैंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि यही समय है, सही समय है। आने वाले 1 हजार वर्षों के लिए, भारत के भविष्य को तय करने वाला यह उत्तम समय और अवसर है। भाजपा के संकल्प पत्र पर 4 जून के बाद तेजी के कार्य शुरू हो जाएगा। भाजपा सरकार ने पहले से ही प्रारम्भिक 100 दिनों के एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। देश के 140 करोड़ देशवासियों का ऐम्बिशन ‘मोदी का मिशन है’। देश ने चंद्रयान की सफलता देखी है और अब गगनयान का गौरव भी अनुभव करेगा। अभी देश ने जी20 में भारत का स्वागत देखा और अब ओलम्पिक की मेजबानी में भी पूरी ताकत लगा देंगे। नया भारत रफ्तार पकड़ चुका है और अब इसको रोकना असंभव है। मैं इस संकल्प पत्र को मोदी के गारंटी के रूप में 140 करोड़ देशवासियों के समक्ष रख रहा हूं। 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को हकीकत में बुनने के लिए भाजपा यह संकल्प पत्र लेकर आई है। मां भारती के कोटि-कोटि जनों के कल्याण के लिए और विकसित भारत के संकल्प के लिए देश की जनता भाजपा की ताकत बढ़ाए और अपना आशीर्वाद प्रदान करें।


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0