google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सोनिया गांधी को पीएम बनाने की कोशिश कर रही BJP, केजरीवाल का बड़ा आरोप


गुजरात, 13 सितंबर 2022 : दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल ने मंगलवारको गुजरात मेंभाजपा पर बड़ाहमला बोला औरआरोप लगाया किपार्टी कांग्रेस की अंतरिमअध्यक्ष सोनिया गांधी को 'पिछले दरवाजे से प्रधानमंत्री' और प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी का 'उत्तराधिकारी' बनाने की कोशिशकर रही है। केजरीवालउस सवाल काजवाब दे रहेथे जिसमें भाजपानेताओं ने कहाथा कि सामाजिककार्यकर्ता मेधा पाटकरगुजरात विधानसभा चुनाव में 'आप' की तरफसे मुख्यमंत्री पदकी उम्मीदवार होंगी।

'भाजपा से पूछिएयह सवाल"

केजरीवाल ने कहा, 'मैंने सुना हैकि भाजपा पीएममोदी के बादसोनिया गांधी को पीएमउम्मीदवार बनाएगी। उनसे पूछेंकि उनका इसपर क्या कहनाहै। उनसे पूछेंकि केजरीवाल नेराष्ट्रीय स्तर परआरोप लगाया हैकि आप सोनियागांधी को पीएमउम्मीदवार और पीएममोदी का उत्तराधिकारीबनाने जा रहेहैं। उनका इसपर क्या कहनाहै? भाजपा पिछलेदरवाजे से सोनियागांधी को देशका पीएम बनानेकी कोशिश कररही है। उनसेयह सवाल पूछें।'

मेधा पाटकरके 'आप' केसाथ संबंधों कोचुनावी मुद्दा बनाने कीमांग

भाजपा ने नर्मदाबचाओ आंदोलन (एनबीए) की संस्थापक मेधापाटकर के 'आप' के साथ पुरानेसंबंधों को गुजरातमें चुनावी मुद्दाबनाने की मांगकी है। पार्टीनेताओं ने कहाहै कि पाटकरने नर्मदा परियोजनाका विरोध किया।उन्होंने पाटकर और 'आप' के बीच 'नएसंबंधों' की बातकी।

'भाजपा ने गुजरातके विकास केलिए कुछ नहींकिया'

केजरीवाल ने आरोपलगाया कि भाजपाने गुजरात केविकास के लिए 'कुछ नहीं किया' और दावा कियाकि उसका 'अगलेपांच वर्षों केलिए कोई कार्यक्रमनहीं है'।

'गुजरात में कांग्रेसखत्म हो गईहै'

केजरीवाल ने यहभी दावा कियाकि गुजरात मेंकांग्रेस पार्टी खत्म होगई है। केजरीवालने एक सवालके जवाब मेंकहा, 'कांग्रेस खत्महो गई है।आपको उनके सवालोंका जवाब देनाबंद कर देनाचाहिए। लोगों को अबअपने सवालों कीपरवाह नहीं है।' 'आप' नेता नेलोगों से कांग्रेसपर 'अपना वोटबर्बाद' नहीं करनेका आग्रह किया।

गुजरात में इससाल के अंतमें होंगे विधानसभाचुनाव

इस सालकी शुरुआत मेंहुए पंजाब विधानसभाचुनावों में अपनीजीत के बाद, आप अन्य राज्योंमें अपने पदचिह्नका विस्तार करनेकी कोशिश कररही है। गुजरातमें इस सालके अंत मेंविधानसभा चुनाव होंगे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page