google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

भाकियू नेता राकेश टिकैत प्रयागराज में बोले- बेईमानी से उपचुनाव जीती है भाजपा


प्रयागराज, 06 नवम्बर 2022 : लखीमपुरखीरी की गोलागोकर्णनाथ सीट परहुए उपचुनाव मेंभाजपा प्रत्याशी अमनगिरी की जीतपर भारतीय किसानयूनियन के राष्ट्रीयप्रवक्ता राकेश टिकैत नेहमला बोला है।उन्होंने भाजपा सरकार परबेईमानी से उपचुनावजीतने का आरोपलगाया है।

किसान-मजदूर, नौजवानमहापंचायत में शामिलहुए राकेश टिकैत : भारतीय किसान यूनियन द्वारारविवार को आयोजितकिसान-मजदूर, नौजवानमहापंचायत में शामिलहुए टिकैत नेपत्रकारों से बातचीतमें कहा किजब-जब चुनावोंमें बेईमानी कीजाएगी तो नतीजोंपर कोई असरनहीं पड़ेगा। क्योंकिकेंद्र और प्रदेशमें भाजपा सरकारहै। बोले किइन्हीं का इलेक्शनकमीशन है, इन्हींकी कोर्ट कचहरीहै और इन्हींके अधिकारी भीहैं। इसलिए भाजपालगातार चुनाव में जीतहासिल कर रहीहै।

किसान नेता नेलगाया आरोप : राकेशटिकैत ने आरोपलगाया है किपूरी प्रदेश सरकारबेईमानी से बनीहै। अगला निशानाहै प्रेस औरमीडिया की आजादीहै। जब तकमीडिया अपनी जानबचा सकती हैबचा ले। राकेशटिकैत ने कहाकि 2024 में जनताभाजपा को वोटनहीं देगी, लेकिनकेंद्र में अगलीसरकार भी बेईमानीसे भाजपा कीही बनेगी। वहीं, यूपी में होनेवाले निकाय चुनावको लेकर कहाकिनिकाय चुनाव मेंगांव के लोगलाठी लेकर तैयाररहेंगे। झलवा मेंकिसान महापंचायत मेंशामिल होने केलिए काफी भीड़जुट गई है।अपने नेता कोसुनने के लिएलोग आतुर हैं।

वाहनों से महापंचायतमें शामिल होनेपहुंचे किसान : प्रयागराज शहरके झलवा मेंआज होने वालीमहापंचायत में दूरग्रामीण इलाकों से किसानयहां पहुंचे हैं।ट्रैक्‍टर आदिवाहनों से वेयहां पहुंचे हैं।भाकियू के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ताराकेश टिकैत कीबातों को सुननेके लिए यहांभीड़ जुटी है।

0 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0