google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

BRD मेडिकल कॉलेज में बोले सीएम योगी-शोध, अनुसंधान व विकास के लिए आगे आएं डॉक्टर


गोरखपुर, 05 नवम्बर 2022 : मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेकहा भारतीय मनीषाने जीवन कोचार आश्रमों मेंविभाजित किया है।तीसरा आश्रम प्राप्तउपलब्धियों का समाजके प्रति उपयोगकरने की प्रेरणादेता है। बीआरडीमेडिकल कॉलेज तीसरे आश्रममें प्रवेश करचुका है। इसलिएअब तक जितनीउपलब्धियां इस कॉलेजको मिली हैं, उनका उपयोग समाजके हित मेंकरना है। बीआरडीमेडिकल कॉलेज के स्वर्णजयंती समारोह कोसंबोधित करते हुएमुख्यमंत्री ने कहाकि शोध, अनुसंधानव विकास केलिए यहां सेपढ़कर निकल चुकेडॉक्टर आगे आएं।ताकि बीमारियों कीरोकथाम की दिशामें आगे कदमबढ़ाया जा सके।डॉक्टर अपने अनुभवके आधार परलेख भी लिखें, राज्य सरकार उनपर विचार करअमल करने कीकोशिश करेगी। समारोहशनिवार को मेडिकलकॉलेज के प्रेक्षागृहमें आयोजित था।

25 साल सेइंसेफ्लाइटिस के लिएलड़ता रहा हूंजंग

मुख्यमंत्री ने कहाकी मैं 1998-99 सेही इंसेफ्लाइटिस केलिए जंग लड़तारहा हूं। जब 2017 में मैंने मुख्यमंत्री पदसंभाला तो मेरेसामने सबसे बड़ीचुनौती यही थीकि इसकी कैसेरोकथाम की जासके। अंतरविभागीय समन्वयसे इस महामारीको नियंत्रित कियागया। स्वच्छता, सफाईऔर शौचालय कीव्यवस्था की गई।लोगों को जागरूककिया गया। आजस्थिति यह हैकि इस महामारीसे होने वाली 95 प्रतिशत मौतों पर नियंत्रणहो चुका है।

सीमित संसाधनों मेंडॉक्टरों ने रोगियोंका किया अच्छाइलाज

जब इसबीमारी की रोकथामके लिए प्रयासशुरू हुए तोमैंने देखा कि 40 वर्षों के दौरानइस बीमारी परकोई भी रिसर्चपेपर नहीं था।जबकि रोगी शोधका आधार होताहै। यहां केडॉक्टरों ने सीमितसंसाधनों में रोगियोंका अच्छा उपचारकिया किंतु रिसर्चपेपर न होनेसे इस महामारीसे लड़ने मेंदिक्कतें आईं। इसलिएजो भी विशेषज्ञयहां से पढ़कर निकले, अपनेक्षेत्रों में उल्लेखनीयकार्य किए हैं, वे लोग अपनेअनुभव के आधारपर रिसर्च पेपरके रूप मेंअपना लेख दें, उसे प्रकाशित करायाजाए और राज्यसरकार को भीउपलब्ध कराया जाय। सरकारउस पर विचारकरेगी और उसकेआधार पर नईयोजनाएं लागू करेगी।

कोरोना महामारी काप्रबंधन अन्य देशोंसे रहा बेहतर

भारत काकोरोना महामारी का प्रबंधनविकसित देशों से अच्छारहा। 1905 में जापानने जापानी इंसेफ्लाइटिसका टीका बनालिया था लेकिनउसे भारत आनेमें 100 साल लगगए। जबकि कोरोनाके समय मेंमात्र नौ माहमें प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के नेतृत्वमें भारत नेदो स्वदेशी टीकाविकसित किया। उन्होंने मेडिकलकॉलेज और एम्सके बीच स्वस्थप्रतिस्पर्धा की उम्मीदकी ताकि रोगियोंको बेहतर चिकित्सासुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

उपमुख्यमंत्री ने कीसीएम योगी कीसराहना

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक नेइंसेफ्लाइटिस से जंगमें मुख्यमंत्री केकार्यों की सराहनाकी। चिकित्सा राज्यमंत्रीमयंकेश्वर शरण सिंहने स्वागत वप्रमुख सचिव चिकित्साशिक्षा आलोक कुमारने धन्यवाद ज्ञापितकिया। इस अवसरपर पहले व 97 बैच के छात्रोंको सम्मानित कियागया। साथ हीपहले बैच केदो शिक्षक प्रोप्रभाकर सेठ वप्रो पीके बासुको भी सम्मानितकिया गया। मुख्यमंत्रीने हॉस्टल काशिलान्यास वह स्वर्णजयंती द्वार कालोकार्पण किया।

3 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0