google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

गोमती नगर में एक हजार रुपये के लिए छात्र की चाकू से गोदकर बेरहमर से हत्या


लखनऊ, 18 जून 2023 : गोमतीनगर के जुगौली में एक हजार रुपये के विवाद में 12वीं के छात्र आकाश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आकाश के दो साथियों को हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपित लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

आकाश जुगौली के रहने वाले थे। आकाश का दोस्त अभय प्रताप सिंह से एक हजार रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि शनिवार रात अभय जुगौली क्रासिंग के पास रहने वाले दोस्त अवनीश तिवारी के कमरे पर गया था। वहां से उसने आकाश को फोन कर रुपयों की मांग की। इस पर दोनों का फोन पर ही विवाद हो गया।
विवाद के बाद आकाश अवनीश के कमरे में पर पहुंचा। वहां, पर अभय के साथ देवांश भी मिला। दोनों में गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। अभय और देवांश ने लाठी डंडों से जमकर आकाश को पीटा। इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। शोर सुनकर जबतक आस पड़ोस के लोग दौड़े आरोपित हमलावर भाग निकले। घायल आकाश को अस्पताल ले जाया गया। जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्या की सूचना पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं, रविवार दोपहर हत्यारोपित अभय और देवांश को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

0 views0 comments

Commentaires


bottom of page