google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा- डबल इंजन की सरकार में भी यूपी का तिरस्कार


लखनऊ, 16 सितंबर 2022 : पूंजी निवेश आकर्षित करनेको लेकर देशके विभिन्न राज्योंमें छिड़ी आपसीप्रतिस्पर्धा को आधारबना बहुजन समाजपार्टी अध्यक्ष मायावती नेयोगी सरकार परनिशाना साधा है।मायावती ने कहाकि दूसरे राज्यजहां व्हाइट कालरनिवेश आकर्षित कररहे हैं वहीं, यूपी सरकार बुलडोजर, मदरसा सर्वे वमंदिर-मस्जिद जैसेधार्मिक तनाव फैलानेवाले गैर जरूरीमुद्दों में उलझीहै। मायावती नेआरोप लगाया हैकि डबल इंजनकी सरकार मेंभी यूपी कातिरस्कार जारी है।

बीएसपी चीफ मायावतीने करीब डेढ़लाख करोड़ केनिवेश वाली वेदांता-फाक्सकान योजना केमहाराष्ट्र से गुजरातशिफ्ट होने केप्रकरण का जिक्रकरते हुए कहाहै कि एकलाख वाइट कालरनौकरी देने वालीइस कंपनी केशिफ्ट होने कोलेकर दोनों भाजपाशासित राज्यों मेंघमासान मचा हुआहै। मामला पीएमतक पहुंच गयाहै। वहां ऐसीदो और फैक्ट्रीलगाने का दिलायादेकर मामले कोशांत करने काप्रयास हो रहाहै। फिर उत्तरप्रदेश की डबलइंजन की सरकारइस तरह लाभक्यों नहीं लेपा रही है।

बसपा सुप्रीमोमायावती ने कहाकि यूपी कोराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सेसटे होने केकारण, देशी-विदेशीपूंजी निवेश काजो स्वाभाविक लाभमिलना चाहिए था, वह डबल इंजनकी सरकार मेंभी नहीं मिलपा रहा है।डबल इंजन कीसरकार में भीयूपी का तिरस्कारजारी है। मायावतीने कहा कियूपी सरकार कोभी ऐसे व्हाइटकालर निवेश कीओर खास ध्यानदेने की जरूरतहै। सरकार गैरजरूरी विवादों मेंन उलझकर समतामूलकविकास की ओरध्यान केंद्रित करे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page