google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

अपार्टमेंट बनाने का झांसा देकर बिल्डर से 50 लाख हड़पे


लखनऊ, 27 मार्च 2023 : कानपुर चमनगंज के बिल्डर असद उल्लाह से जमीन का अनुबंध कर साझे में अपार्टमेंट बनाने का झांसा देकर तीन जालसाजों ने 50 लाख रुपये ठग लिए। बिल्डर ने रुपयों की मांग की तो जालसाजों ने खुद को माफिया मुख्तार अंसारी का आदमी बताते हुए बिल्डर को जान से मारने की धमकी दी।

यह आरोपत लगाते हुए बिल्डर ने चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर चौक केके तिवारी के मुताबिक बिल्डर असद उल्लाह ने बताया कि वर्ष 2020 में एक मित्र के माध्यम से उनकी मुलाकात विक्टोरिया स्ट्रीट दलाली मोहल्ले में रहने वाले सैयद मेहंदी अब्बास जैदी, सैयद मोहम्मद बाकर अब्बास और आबिद अब्बास से मुलाकात हुई थी।

तीनों ने नासिक लेन विक्टोरिया स्ट्रीट पर अपनी जमीन पर बिल्डर अनुबंध कर अपार्टमेंट बनाने की बात कही। मोटे मुनाफे का झांसा दिया। इसके बाद उपनिबंधक कार्यालय में गवाहों के समक्ष अनुबंध हुआ। असद के मुताबिक अपार्टमेंट बनवाने के लिए 50 लाख रुपये तीनों को दिए और 30 लाख रुपये संपत्ति से संबंधित अन्य कार्यों में खर्च किए।

रुपये देने के बाद भी जमीन सैयद मेहंदी अब्बास जैदी, सैयद मोहम्मद बाकर अब्बास और आबिद अब्बास ने निर्माणकार्य शुरू नहीं कराने दिया। टाल मटोल करते रहें। रुपयों की मांग की तो तीनों ने माफिया मुख्तार अंसारी का आदमी खुद को बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

0 views0 comments

Comments


bottom of page