बुलंदशहर, 9 जून 2022 : प्रदेश के वित्तएवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना नेकहा कि जिलेमें लंबे समयसे प्रस्तावित वलंबित चल रहेरिंग रोड प्रोजेक्टको जल्द हीसरकार स्वीकृति देगी।इससे जिले मेंजाम के झंझटसे लोगों कोमुक्ति मिलेगी। इस प्रोजेक्टपर गंभीर सेकार्यवाही चल रहीहै। जिले मेंबच्चों को खगोलीयज्ञान से परिचितकराने के लिएजहां 109 परिषदीय स्कूलों मेंनक्षत्रशालाएं तैयार कराने कोउन्होंने क्रांतिकारी प्रोजेक्ट बताया।
कहा, कोरोनासंक्रमण से किसीकी जान नजाए, इसके लिएचिकित्सकीय सुविधाओं को बेहतरबनाया गया है।बुधवार को कलक्ट्रेटसभागार में आयोजितपत्रकार वार्ता में संसदीयकार्यमंत्री ने कहाकि इसके लिएखुर्जा के जटियाअस्पताल में इंडो-अमेरिकन फाउंडेशन कीमदद से 100 बैडेडपोर्टेबल कोविड एवं संक्रामकचिकित्सालय बनाया गया है।जिले में 15 आक्सीजनप्लांट भी तैयारकराए गए हैं।जिला महिला अस्पतालमें 20 शैय्यायुक्त एमएनसीयू वार्डशुरू किए गएहै।
सरकार की उपलब्धियांगिनाते हुए उन्होंनेकहा कि एबीईआरमलेरिया स्लाइडस में जनपदबुलंदशहर प्रदेश में प्रथमस्थान पर है।नमामि गंगे योजनाके तहत गंगानदी के दोनोंओर 1000 हेक्टेअर भूमि पर 1549 किसान आर्गेनिक खेती कररहे हैं। जिलेमें 147 सहकारी समितियों एवंचार गन्ना समितियोंसे कुल 241935 बोतलनैनो यूरिया वितरितकिया है। नैनोयूरिया के इस्तेमालवाला बुलंदशहर देशमें पहले स्थानपर है। प्रधानमंत्रीकिसान सम्मान निधियोजना में 388856 किसानोंके खाते में 649.95 करोड रुपये की धनराशिभेजी जा चुकीहै। जिले मेंगोवंशियों को आसरादेने के लिए 159 गोशालाओं में 18711 बेसहारा गोवंशीसंरक्षित है। जिनकेभूसे चारे कीपर्याप्त व्यवस्था है।
Comments