मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जागरुकता शिविर का आयोजन
- chandrapratapsingh
- Dec 9, 2022
- 1 min read

पीलीभीत, 08 दिसम्बर 2022 : उ.प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जवाहर भवन लखनऊ के द्वारा जारी एक्शन प्लॉन के अन्तर्गत तथा सुधीर कुमार पंचम, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के निर्देशानुसार 08 दिसंबर 2022 को तहसील सदर में मुख्यालय पर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
राजीव सिंह, अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीलीभीत के द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, क्षतिपूर्ति योजना एवं सरकार की अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में उपस्थित जनसमूह को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उक्त शिविर में परगनाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर एवं नायब तहसीलदार सदर एवं तहसील के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही शिविर का संचालन मनोज कुमार, पीएलवी के द्वारा किया गया तथा कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डीईओ सतेन्द्र सिंह भी शिविर में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments