नई दिल्ली, 17 मई 2023 : मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के शहरों और राज्यों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे की रहेगी। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर बाद हल्के बादल छा गए हैं, जिससे धूप तीखी नहीं है। दिल्ली-एनसीआर के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
बदला मौसम
बुधवार सुबह भी हल्के बादल थे, लेकिन 8 बजे के बाद धूप निकलना शुरू हो गई। दोपहर होती ही धूप तेज हो गई। इससे लोगों को गर्मी ने परेशान कर दिया। हालांकि 4 बजे के बाद हल्के बादल फिर छा गए, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी-बहुत राहत मिली है।
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद (यूपी) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
40 डिग्री से ऊपर रहेगा तापमान
दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्मी तो अच्छी पड़ रही है, लेकिन मौसमी परिस्थितियों के मद्देनजर सप्ताह भर तक भी लू चलने की कोई संभावना नहीं है। प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मई माह के पहले पखवाड़े में पश्चिमी विक्षोभ के कारण लू की स्थित नहीं बनी।
Comments