सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट की तस्वीर, बोले- आपातकाल एक कलंक
- chandrapratapsingh
- Jun 25, 2023
- 1 min read

लखनऊ, 25 जून 2023 : 25 जून 1975 को भारत में आपातकाल घोषित किया गया था। भाजपा आज इस दिन को काला दिवस के रुप में याद कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपातकाल के 48 वर्ष बाद आज के दिन को याद करते हुए लिखा कि भारत के महान लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखने हेतु बिना डरे, बिना डिगे, बिना झुके क्रूर तानाशाही का प्रखर प्रतिकार करने वाले समस्त हुतात्माओं को नमन!
बता दें कि 25 जून 1975 का दिन देश कभी नहीं भूल सकता है। वजह है इसी दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने देश में इमरजेंसी लागू करने की घोषणा की थी। इमरजेंसी के दौरान नागरिक अधिकारों को समाप्त कर दिया गया और इंदिरा गांधी के राजनीतिक विरोधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
コメント