google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सीएम योगी बोले- 30 नवंबर तक गड्ढामुक्त हों सड़कें, बकाया न रहे गन्ना भुगतान


बरेली, 31 अक्टूबर 2022 : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथसोमवार को लखीमपुरके गोला गोकर्णनाथमें चुनावी जनसभाके बाद बरेलीपहुंचे। यहां उन्होंनेएयरफोर्स के लांजमें जनप्रतिनिधियों केसाथ बैठक की। 38 मिनट के भीतरमुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियोंसे शहर कीविकास की नब्जटटोली। सीएम 2:30 बजे बरेलीपहुंचे और 3:08 पर यहांसे रवाना होगए। इस दौरानजनप्रतिनिधियों ने सड़कोंमें गड्ढों केमुद्दे को उठाया।इस पर मुख्यमंत्रीने अधिकारियों कोस्पष्ट निर्देश दिया किनवंबर के अंततक सड़कों केगड्ढे हर हालमें भर जाएं।सीएम ने कहाकि कई चीनीमिलों पर पिछलेसत्र का गन्नाभुगतान बकाया है। अधिकारीसुनिश्चित करें कि 30 नवंबर तक प्रत्येककिसान को बकायामिल जाए। बैठकमें जनप्रतिनिधियों नेएम्स का मुद्दाउठाया। इस परमुख्यमंत्री ने कहाबरेली में एम्सबने, इसके लिएसरकार प्रयासरत है।बाकायदा प्रस्ताव बनाकर भेजागया है। उसपर काम होरहा है।

रबर फैक्ट्रीके लिए पैरवीकी गई हैतेज

एमएलसी महाराज सिंहने रबर फैक्ट्रीका मुद्दा मुख्यमंत्रीके सामने रखा।इस पर मुख्यमंत्रीने कहा किइस मामले मेंकोर्ट में पैरवीसरकार की ओरसे की जारही है। जल्दसे जल्द इसमसले का हलनिकालने के लिएपूरा काम कियाजा रहा है।

डेंगू व लंपीको लेकर गंभीरतासे काम केनिर्देश

बैठक मेंमुख्यमंत्री ने अधिकारियोंसे डेंगू वलंपी के बारेमें स्थिति जानी।उन्होंने निर्देश दिया किलंबी व डेंगूसे बचाव केलिए अफसर शतप्रतिशत काम करें।मुख्यमंत्री ने निराश्रितपशु आश्रय गृहको लेकर साफतौर पर कहाकि सभी निराश्रितपशुओं को आश्रयदिया जाए। खुदही बोले किबीच में लंबीवायरस के कारणनिराश्रित पशुओं को संरक्षणदेने की योजनामें कुछ कमीहुई। साथ हीउन्होंने इस बातपर भी खुशीजताई कि हमनेइस वायरस केखिलाफ वैक्सीन जल्दबनाई जिससे पशुओंकी मृत्यु दरभी काफी कमरही। उन्होंने पशुधनमंत्री धर्मपाल सिंह कीओर इशारा करकहा कि निराश्रितपशुओं को आश्रयदेने में बरेलीमंडल पूरे प्रदेशमें उदाहरण पेशकरें। बातचीत केदौरान उन्होंने लंचभी किया।

आर्थिक रूप सेकमजोर व पत्रकारोंके लिए सस्तेदर पर बनेमकान

बिथरी चैनपुर विधायकडा. राघवेंद्र शर्माने मुख्यमंत्री सेमांग की किबीडीए कई परियोजनाओंको लेकर कामकर रहा है।इसमें एक आवासीययोजना ऐसी बनाईजाए जिसमें आर्थिकरूप से कमजोरपरिवारों व पत्रकारोंको सस्ते दरपर मकान उपलब्धहो सकें। इसपर मुख्यमंत्री नेबीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदरसिंह को कामकरने के निर्देशदिए। मुख्यमंत्री नेसर्वाधिक लोगों के लाभकी आयुष्मान योजनाको आगे बढ़ानेके लिए अधिकारियोंसे कहा। बोले, गरीब को योजनाका लाभ मिलेइसके लिए ज्यादासे ज्यादा कार्डबनाए जाएं।

स्‍मार्टसिटी के कार्योंको उद्घाटन करनेदोबारा आएंगे सीएम

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टके बचे हुएकामों को भी 31 दिसंबर तक पूराकरने के निर्देशयोगी आदित्यनाथ नेदिए। अब तकपूरे हो चुकेप्रोजेक्ट के उद्घाटनको लेकर बोले, जल्द ही दोबाराआएंगे। हालांकि उन्होंने समयनहीं बताया। बीडीएद्वारा 700 करोड़ से अधिकका फंड जुटाएजाने पर उपाध्यक्षकी प्रशंसा की।उन्होंने निम्न और मध्यमवर्ग के लोगोंके लिए योजनाबनाने के निर्देशभी अफसरों कोदिए।

सालिड वेस्‍टमैनेजमेंट प्‍लांटजल्‍द शुरूकरने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सालिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांटको जल्द शुरूकरने के निर्देशदिए। बोले, इसकीवजह से शहरकी रैंकिंग मेंसुधार नहीं होपा रहा है।कूड़े के ढेरशहर की सूरतको बिगाड़ रहेहैं। जल्द प्लांटशुरू कर कूड़ानिस्तारण किया जाए।हर घर जलकी बात योजनाका 60% से अधिककार्य होने परप्रशंसा जताई।

निकाय चुनाव परबोलने से बचतेनजर आए जनप्रतिनिधि

जनप्रतिनिधियों के साथबैठक में इसबात का पूराअंदेशा जताया जा रहाथा कि मुख्यमंत्रीनिकाय चुनाव कोलेकर भी बातकरेंगे। इस बारेमें जब जनप्रतिनिधियोंसे बात कीगई तो उन्होंनेनिकाय चुनाव केसंबंध में कोईबात ना होनेकी बात कही।निकाय चुनाव केसंबंध में किसीभी प्रकार केसवाल पर जवाबदेने से जनप्रतिनिधिबचते रहे।

लाल फाटकओवरब्रिज में नहींआने दी जाएगीकोई दिक्कत

सांसद आंवला धर्मेंद्रकश्यप ने लालफाटक ओवरब्रिज कोलेकर बात रखी।इस पर मुख्यमंत्रीने कहा किलाल फाटक ओवरब्रिजजल्द से जल्दबने। इसको लेकरसरकार गंभीर है।सरकार हर तरहसे सहयोग कररही है। ओवरब्रिजके निर्माण मेंकिसी प्रकार कीकोई परेशानी आड़ेनहीं आने दीजाएगी।

0 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0