google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सीएम योगी के निर्देश, बोले- त्योहारों पर माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटें


लखनऊ, 16 अक्टूबर 2022 : मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दीपावाली (Diwali) व छठ पूजा (Chhath Puja) को देखते पुलिस वप्रशासन की तैयारियोंको लेकर रविवारको समीक्षा बैठककी। अपने सरकारीआवास से वहवीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यमसे जिलों केपुलिस व प्रशासनके अधिकारियों सेजुड़े।

खानपान की चीजोंमें मिलावटखोरी स्वीकारनहीं- मुख्‍यमंत्रीयोगी आद‍ित्‍यनाथ

योगी नेदो टूक कहाकि पर्व-त्योहार (Festival Season) पर माहौल खराब करनेकी कोशिश करनेवाले अराजक तत्वोंके साथ सख्तीसे निपटा जाए। संवेदनशील क्षेत्रों मेंपहले से हीअतिरिक्त पुलिस बल तैनातकिया जाए। आबादीके बीच पटाखेकी दुकानें वगोदान किसी भीकीमत पर नहींहोना चाहिए।

आग सेबचाव के सभीजरूरी उपाय सख्तीके साथ किएजाएं, ताकि कोईदुर्घटना होने परतत्काल आग परकाबू पाया जासके। मुख्यमंत्री ने कहाकि ऐसे इंतजामकिए जाएं किसभी नागरिक पर्व-त्योहार को हर्षोउल्लासके साथ मनासकें और नागरिकसुविधाओं में कहींकोई कमी नहो। त्योहार-पर्व केअवसर पर बाजारोंमें काफी भीड़भाड़होगी। ऐसे मेंसभी शहरों मेंबेहतर ट्रैफिक प्लानबनाकर लोगों कोजाम की समस्यासे निजात दिलाईजाए।

शहरी वग्रामीण क्षेत्रों में बिजलीकी अनावश्यक कटौतीकी शिकायत नहींहोनी चाहिए।

सीएम नेसख्‍त निर्देशदिए कि खानपानकी चीजों मेंमिलावटखोरी स्वीकार नहीं होगी।ऐसे में मिलावटके खिलाफ सघनप्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएऔर प्रभावी ढंगसे कार्रवाई भीकी जाए।

थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन वमंडल स्तर परतैनात वरिष्ठ अधिकारीअपने-अपने क्षेत्रमें समाज केप्रतिष्ठित लोगों के साथसंवाद बनाएं। सकारात्मकसंदेश जारी कराएंऔर मीडिया कासहयोग लेकर शांतिव सौहार्द कामाहौल बनाएं।

लंपी केकारण बलिया मेंनहीं होगा पशुमेला

मुख्यमंत्री ने कहाकि बलिया केददरी मेले केदौरान पारंपरिक पशुमेले का भीआयोजन किया जाताहै। गोवंशीय पशुओंमें लंपी स्किनडिजीज को देखतेहुए इस बारयह मेला आयोजितनहीं किया जाएगा।पशुपालकों को इसकीपहले ही जानकारीदे दी जाए।

7 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0