लखनऊ, 23 मार्च 2022 : यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। 25 मार्च को योगी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ लगातार दूसरी बार लेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं में इस समारोह में शामिल होने के लिए जोश नजर आ रहा है।
बीजेपी भी इस शपथ ग्रहण समारोह को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सभी प्रदेशों के सीएम को शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण भेजा गया है। इनमें से 12 प्रदेशों के सीएम योगी के शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर हुआ है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला भी बोला।
header.all-comments