google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

CM योगी की अपील का जबरदस्त समर्थन, ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में छाया स्वच्छ सुरक्षित छठ


लखनऊ, 29 अक्टूबर 2022 : मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ कीओर से स्वच्छऔर सुरक्षित छठपर्व मनानेकी अपील कोसोशल मीडिया परजबरदस्त समर्थन मिला है।पहली बार सुरक्षाके साथ हीछठ पर्व परस्वच्छता की अपीलको इंटरनेट यूजर्सने हाथो हाथलिया है। सोशलनेटवर्किंग साइट ट्विटरपर रविवार कोहैशटैग स्वच्छ सुरक्षित छठजमकर ट्रेंड हुआहै।

21 करोड़ यूजर्सतक पहुंचा सीएमयोगी का संदेश

हैशटैग स्वच्छ सुरक्षितछठ टॉप ट्रेंडमें नंबर वनपर बना रहा।इस दौरान 21.3 करोड़लोगों तक येहैशटैग पहुंचा। वहीं तकरीबन 11 हजार लोगों ने इसहैशटैग के साथअपनी भावनाओं कोपोस्ट किया। लगभग 18 हजार लोगों ने इसहैशटैग से जुड़करलाइक, रिप्लाई औररीट्वीट किया।

यूपी केछठ घाटों परसुरक्षा की पुख्ताव्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके निर्देश परप्रदेश के सभीछठ घाटों परसुरक्षा की पुख्ताव्यवस्था की गयीहै। इसके अलावाउनकी ओर सेघाटों की सफाईको लेकर भीविस्तृत दिशा निर्देशदिये गये हैं।साथ ही मुख्यमंत्रीने प्रदेश कीजनता से भीछठपर्व के बादघाटों की साफसफाई को लेकरअपील की हैऔर अफसरों कोभी निर्देश दियेहैं कि पर्वकी समाप्ति केबाद सभी घाटोंपर स्वच्छता अभियानचलाया जाए। मुख्यमंत्रीखुद भी रविवारशाम राजधानी केलक्ष्मण मेला मैदानमें छठ पर्वके दौरान मौजूदरहे।

छठ पर्वकी तैयारियों कोलेकर दिए कड़ेनिर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने इस वर्ष ‘स्वच्छ और सुरक्षितछठ’के संदेश केसाथ लोगों कीआवश्यकताओं के अनुसारसभी प्रबंध किएजाने का निर्देशदिया है। कहाकि 30 व 31 अक्टूबरको लोकआस्था कामहापर्व ‘छठ’ मनायाजाना है। पूर्वीउत्तर प्रदेश वबिहार में इसपर्व की विशिष्टपरंपरा रही है।प्रयास होना चाहिएकि सभी व्रतधारीश्रद्धालुजनों को अधिकसे अधिक सुविधाएंउपलब्ध हों। कहाकि छठ पर्वमें बड़ी संख्यामें श्रद्धालुओं कीपरिवार के साथसहभागिता होती है।ऐसे में नदीघाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल टायलेट, पेयजलसमेत जनसुविधाओं केसभी प्रबंध किएजाएं। स्थानीय आवश्यकताओंको ध्यान मेंरखते हुए प्रबंधसुनिश्चित कराए जाएं।

0 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0