लखनऊ, 18 सितंबर 2023 : उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दिन रविवार को सात आईएएस अफसरों का तबादला किया, जिसमें प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी (DM Pratapgarh News) आईएएस प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को पद से अवमुक्त करते हुए वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। आईएएस प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव (IAS Prakash Chandra Srivastava) की जगह अब प्रतापगढ़ के नए जिलाधिकारी के रूप में आईएएस संजीव रंजन को नियुक्त किया गया है।
वेटिंग लिस्ट में क्यों डाले गए IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव?
दरअसल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों एक्शन मोड में चल रहे हैं। बीते शनिवार को सीएम ने सभी जिलों के डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभाग की समस्याओं के निस्तारण में कमजोर जिलों के जिलाधिकारियों से जवाब मांगा।
वहीं, प्रतापगढ़ जिले में राजस्व विभाग के कार्यों में भारी लापरवाही नजर आने पर सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर कर तत्कालीन डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव से कारण पूछा। इस पर उचित जवाब न मिलने पर सीएम योगी ने फटकार लगाते हुए उन्हें पद से हटाने का निर्देश दे दिया। इसके दूसरे दिन रविवार को यूपी के 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ, जिसमें IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है।
कौन हैं IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव?
IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश कैडर के 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें 2016 में आईएएस में पदोन्नत किया गया था। 2016 से 2022 तक उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में वीसी, विशेष सचिव जैसे पदों का कार्यभार मिला। 2017 में IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को यूपीडेस्को का एमडी बनाया गया था।
Comments