प्रयागराज, 20 अक्टूबर 2022 : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके सरसंघ चालकडा. मोहन भागवतसे मिलने केलिए यूपी केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथआज गुरुवार दोपहरप्रयागराज में गौहनियापहुंचे। वह 69 मिनट तकसंघ विचार परिवारके साथ रहे।अखिल भारतीय कार्यकारीमंडल की बैठकमें शामिल होनेआए सरसंघ चालकमोहन भागवत सेमुख्यमंत्री दोपहर 12.46 बजे गौहनियापहुंचे। फिर 1.55 बजे लखनऊरवाना हो गए।
लखनऊ सेसीधे पहुंचे गौहनिया, वात्सल्य परिसर में हेलीकाप्टरकी लैडिंग
सीएम केहेलीकाप्टर की लैडिंगवात्सल्य परिसर स्थित हेलीपैडपर हुई। मुख्यमंत्रीका वात्सल्य केनिदेशक डा. नीरजअग्रवाल, डा. कीर्तिकाअग्रवाल, डा. पार्थअग्रवाल ने स्वागतकिया। हेलीपैड सेवह कार मेंसंघ प्रमुख केशिविर में पहुंचे।मुख्यमंत्री पहले संघप्रमुख मोहन भागवतसे भेंट कियाफिर उनके साथही संघ केवरिष्ठ पदाधिकारियों सर कार्यवाहदत्तात्रेय होसबाले, भैया जीजोशी, डा. कृष्णगोपाल, रामलाल, क्षेत्र प्रचारकअनिल जी, प्रांतप्रचारक रमेश जीसे मुलाकात की।इस दौरान महत्वपूर्णमुद्दों पर चर्चाभी की गई।
संघ पदाधिकारियोंके साथ सादाभोजन किया सीएमयोगी ने
सीएम योगीआदित्यनाथ ने संघप्रमुख मोहन भागवतके साथ भोजनभी किया। सीएमने संघ पदाधिकारियोंके साथ भोजनमें बैंगन आलू, सोवा, लौकी कीसब्जी, मूंग कीदाल, पापड़, रायता, आंवला तथा आमका आचार, रोटी, चावल लिया।
12 अक्तूबर से मोहनभागवत हैं प्रयागराजमें प्रवास पर
संघ प्रमुखभागवत संगम नगरीमें 12 अक्टूबर से हीप्रवास कर रहेहै। गौहनिया स्थितजयपुरिया कालेज में 16 अक्टूबरसे तीन दिवसीयअधिवेशन में शामिलहोने के लिएवह आए है।भागवत अधिवेशन केबाद भी कुछदिन रुकेंगे। मुख्यमंत्रीके कार्यक्रम कोलेकर प्रशासन औरपुलिस के अधिकारियोंने बुधवार शामतक सभी तैयारियोंको अंतिम रूपदे दिया था।एडीजी, आइजी, डीएम समेतअन्य अधिकारी लगातारसक्रिय रहे।
Yorumlar