google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

डेंगू से बचाव को लेकर सीएम योगी का निर्देश, हर जिले में बनाएं डेडिकेटेड अस्पताल


लखनऊ, 12 नवंबर 2022 : उत्तर प्रदेश में डेंगूके साथ हीचिकनगुनिया तथा वायरलफीवर के बढ़तेप्रकोप को लेकरसीएम योगी आदित्यनाथने अब मोर्चासंभाल लिया है।

उत्तर प्रदेश मेंडेंगू के साथही साथ चिकनगुनियातथा वायरल फीवरके बढ़ते मामलेको देखकर बेहदगंभीर सीएम योगीआदित्यनाथ ने शनिवारको अपने सरकारीआवास पर टीम-9 (Team-9) के साथ समीक्षाबैठक की। बैठकमें डिप्टी सीएमब्रजेश पाठक केसाथ मंत्री मयंकेश्वरशरण सिंह तथास्वास्थ्य विभाग के बड़ेअधिकारी भी थे।

मुख्यमंत्री ने कीडेंगू व अन्यसंचारी रोगों की प्रदेशव्यापीसमीक्षा की। इसदौरान उन्होंने इसकीरोकथाम के लिएटीम-9 को जरूरीदिशा-निर्देश भीदिए। मुख्यमंत्री केसरकारी आवास परसम्पन्न इस बैठकमें सीएम योगीआदित्यनाथ ने शीघ्रही सभी जिलोंमें डेंगू तथाअन्य बुखार केइलाज के लिएडेडिकेटेड अस्पताल खोलने कानिर्देश दिया।

सीएम योगीआदित्यनाथ से शनिवारको डेंगू वकोविड को लेकरबड़ी बैठक की।इस दौरान मुख्यमंत्रीने निर्देश दियाकि डेंगू सेबचाव के लिएहर जिले मेंडेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाएं। डेंगूकी रोकथाम केलिए बेहतर सर्विलांसजरूरी है, इसकोलेकर घर-घरस्क्रीनिंग कराएं।

सीएम योगीआदित्यनाथ ने टीम-9 से कहा किसभी लोगों कोडेंगू से बचावके लिए आपकीसरकार तत्पर एवंसजग है। हमकोप्रत्येक जिले मेंकम से कमएक डेडिकेटेड डेंगूअस्पताल एक्टिव करने केसाथ इसमें प्रत्येकव्यक्ति के लिएबेड और विधिवतचिकित्सकीय जांच औरसमुचित इलाज कीव्यवस्था करनी होगी।इतना ही नहींसर्विलांस बेहतर कर घर-घर स्क्रीनिंगभी की जाए।मुख्यमंत्री ने कहाकि यह भीध्यान रखें किअस्पताल में आनेवाले हर मरीजको बेड मिले, उसकी विधिवत चिकित्सकीयजांच हो। डेंगूटेस्टिंग और प्लेटलेट्सकी जांच कीसुविधा को भीबेहतर करें।

लखनऊ तथाप्रयागराज में डेंगूका सर्वाधिक प्रकोप

उत्तर प्रदेश मेंडेंगू के साथही साथ इनदिनों चिकनगुनिया तथावायरल फीवर काप्रकोप की काफीबढ़ा है। डेंगूके सर्वाधिक मामलेराजधानी लखनऊ मेंहैं तो संगमनगरीप्रयागराज दूसरे नंबर परहै। इसके तीनदिन में दोगुनेमामले बढऩे परसीएम योगी आदित्यनाथमिशन मोड मेंआ गए हैं।

11 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0