google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सीएम योगी बोले-सरकार खिलाड़ियों को सम्मान देने में आगे, सभी करें अच्छा प्रदर्शन


लखनऊ, 27 सितंबर 2022 : गुजरात में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने जा रहे उत्तर प्रदेश की विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकार आवास पर भेंट की। राष्ट्रीय खेलों में इस बार उत्तर प्रदेश 28 खेलो में प्रतिभाग करेगा। जिसके लिए 407 खिलाड़ियों का दल मंगलवार को लखनऊ से रवाना हो गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान उनका परिचय प्राप्त किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि 36वें राष्ट्रीय खेल गुजरात में प्रारम्भ होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियोंकी अब तक की सबसे बड़ी टीम वहां के लिए रवाना होने वाली है। मैं इस अवसर पर आप सभी का हृदय से अभिनंदन करते हुए बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाद किया। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश का दल 28 खेलों में भाग ले रहा है। पहले कम खेलों में टीमें जाती थीं। प्रदेश में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ी है। देश का गौरव बढ़ाने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को मेरी बधाई है।

उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में लगातार खेल गतिविधियों के साथ ही खेल के प्रतिष्ठानों में बढ़ोतरी की है। प्रदेश में स्टेडियम निर्माण के कार्यों को गति मिली है। हमारी सरकार के कार्यकाल में खिलाड़ियों के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उनके अच्छे प्रदर्शन कर लगातार खिलाड़ियोंको सम्मानित किया जा रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर टोक्यो ओलिंपिंक में खेल चुके हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय के साथ प्रीति दुबे, जूडोका रोहन विश्नोई तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राज कुमार पाल से भी संवाद किया।

4 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0