लखनऊ, 9 अप्रैल 2023 : रविवार से कंप्रेस्ड बायो गैस सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस पीएनजी की दरों में राहत मिलेगी। प्राकृतिक गैस की कीमतों में आई कमी का लाभ ग्राहकों को देते हुए सीएनजी की दरों में पांच रुपये और पीएनजी की दरों में तीन रुपये सस्ती की गई है।
लखनऊ में अब सीएनजी 93.96 रुपये प्रति किग्रा और पीएनजी 57.43 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर के हिसाब से मिलेगी। लखनऊ में अब तक सीएनजी 98.96 और पीएनजी 60.43 रुपये में मिल रही थी। लखनऊ, उन्नाव और आगरा में यह दरें रविवार से लागू होंगी। इसके अलावा अयोध्या में सीएनजी 94.85 रुपये प्रति किग्रा रुपये के हिसाब से मिलेगी।
अयोध्या में अब तक सीएनजी की कीमत 99.85 रुपये थी। ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारी प्रवीण सिंह के मुताबिक प्राकृतिक गैसों के दाम कम होने से सीएनजी की दरों में परिवर्तन किया गया है। अगले सप्ताह गैस की कीमतों को लेकर एक बार फिर रिवीजन किया जाएगा।
Comments