नई दिल्ली, 14 जून 2022 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए दोबारा ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी है। हालांकि, राहुल की पूछताछ के बीच कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी अधिकारियों ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। सोमवार को राहुल गांधी से ईडी ने दो चरणों में पूछताछ की थी।
लंच से पहले करीब 3 घंटे तक राहुल से पूछताछ हुई थी। इसके बाद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ सर गंगा राम अस्पताल में सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे। वहां से आने के बाद राहुल फिर से ईडी दफ्तर पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक पहली बार ईडी की पूछताछ का सामना करने वाले राहुल गांधी ने अधिकांश सवालों पर चुप्पी साध ली थी।
दिल्ली कांग्रेस प्रमुखको पुलिस नेहिरासत में लिया
नेशनल हेराल्ड मामलेमें राहुल गांधीके खिलाफ ईडीजांच का विरोधकरने पर दिल्लीपुलिस ने दिल्लीकांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरीऔर अन्य नेताओंको हिरासत मेंलिया है।
कांग्रेस नेताओं कोबदरपुर पुलिस स्टेशन लेगई दिल्ली पुलिस
कांग्रेस के वरिष्ठनेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्रसिंह हुड्डा, रंजीतरंजन, इमरान प्रतापगढ़ीसमेत हिरासत मेंलिए गए नेताओंको दिल्ली केबदरपुर पुलिस स्टेशन लेजाया गया है।
Comments