नई दिल्ली, 20 अगस्त 2023 : आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) से पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी नई टीम का एलान कर दिया है। नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी का गठन हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है, लेकिन इस सूची में एक खास बात है।
दरअसल, इस कार्य समिति में आनंद शर्मा और शशि थरूर समेत G-23 के कई ऐसे नेताओं को जगह मिली है जो कांग्रेस आलाकमान के कई निर्णयों से नाराज चल रहे थे।
सचिन पायलट भी टीम में शामिल
राजस्थान के बड़े नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी इस सूची में शामिल किया गया है। इसी के साथ गांधी परिवार के तीनों नेताओं के नाम भी सूची में है।
G-23 नेताओं को जगह
कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे कई बड़े नेताओं को भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह मिली है। इसमें आनंद शर्मा, शशि थरूर और मनीष तिवारी को शामिल किया गया है।
Comentários