google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

देश में फूटा कोरोना बम, एक दिन में 73000 से ज्यादा मामले, लखनऊ का फन मॉल गाइडलाइंस उल्लंघन में सील



कोरोना की दूसरी लहर 1 अप्रैल 2021 को देश पर भारी पड़ी। एक दिन में करीब 73000 केस पूरे देश में सामने आए। एक दिन में इतनी बड़ी तादात में संक्रमण के मामले 2021 में पहली बार हैं।


अब तक कुल मामलों की संख्या 1,22,21,665 हो गई है। 11 अक्टूबर, 2020 को 24 घंटे के अंतराल में कोरोना संक्रमण के 74,383 मामले दर्ज किए गए थे।


सिर्फ इतना ही नहीं बीते चौबीस घंटो में 459 और मौतों के साथ अब तक कोरोना की चपेट में आकर 1,62,927 लोग दम तोड़ चुके हैं। संक्रमण के मामलों में लगातार 22वें दिन तेजी देखी गई है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,84,055 हो गई है। अब तक 1,14,74,683 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ मृत्यु दर 1.33 फीसद हो गई है।


आंकड़ों के लिहाज से बीते साल 7 अगस्त को 20 लाख के पार हुआ था। इसी तरह 16 सितंबर को 50 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार हुआ था।



दिल्ली और महाराष्ट्र में फटा बम


बीते 24 घंटों में जिन 459 लोगों की मौत हुई उनमें 227 अकेले महाराष्ट्र के हैं। इसी तरह पंजाब में 55, छत्तीसगढ़ में 39, कर्नाटक में 26, तमिलनाडु में 19, केरल में 15 और दिल्ली व उत्तर प्रदेश में 11-11 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई।


राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण काफी तेज गति से बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग गुरुवार को 2800 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए। जो 113 दिन बाद एक दिन में अधिकतम मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को 9 लोगों की मौत हुई और 1121 मरीजों को छुट्टी दी गई। अब दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 6,65,220 हो गई हैं। इनमें से 6,43,686 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी दर घटकर 97.3 फीसदी हो गई है।


नियमों को न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई


स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया किसरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बावजूद कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहन कर जाने में लापरवाही बरत रहे हैं।



लखनऊ में भी हालात बदतर


राजधानी लखनऊ का लोहिया अस्पताल भर चुका है। वैक्सीनेशन को लेकर अस्पताल पहुंचने वाले भी मुंह पर बगैर मास्क लगाए दिखे। बाजार का तो हाल मत पूछिए। खासतौर से युवा वर्ग किसी नियम कानून को मानने को तैयार नहीं है।


लखनऊ में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच जनता जैसे बेपरवाह ही हो गई है। आज जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ के सबसे बड़े मॉल फन मॉल को सील कर दिया। नोटिस दिए जाने के बाद भी मॉल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का लगातार उल्लघंन हो रहा था।


कोविड-19 गाइडलाइन को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस भी सख्त हो गई है। एसीएम पंचम और अलीगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अलीगंज स्थित ग्लोब कैफे और मेहमान लड्डू सीज कर दिए गए। कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सम्मिट बिल्डिंग स्थित माई बार भी सील कर दिया गया।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0