google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

क्या कर्नाटक में फिर लौटेंगी कोरोना पाबंदियां? सोमवार को जारी हो सकती हैं नई गाइडलाइंस


बेंगलुरू, 25 दिसंबर 2022 : खतरनाक कोरोना वायरस एकबार फिर लोगोंको डरा रहाहै। एक तरफजहां चीन मेंहालात बेकाबू होगए हैं। वहींदूसरी तरफ अमेरिका, जापान सहित दुनियाके कुछ देशोंमें कोरोना वायरसके मामले डरारहे हैं, जिसेदेखते हुए भारतमें भी निगरानीऔर सतर्कता बरतीजाने लगी है।देश में ओमिक्रोनसबवैरिएंट बीएफ.7 के मामलेपाए जाने केबीच कर्नाटक सरकारसोमवार को निवारकउपायों और पालनकिए जाने वालेदिशानिर्देशों पर फैसलाकर सकती है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मईने कहा

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मईने रविवार कोकहा कि 'स्वास्थ्यऔर आपदा प्रबंधनमंत्री के सुधाकरऔर आर अशोककोविड पर चर्चाकरेंगे और केंद्रसे कई निर्देशआए हैं औरराज्य सरकार कोकोरोना प्रसार पर तथ्यात्मकस्थिति का विश्लेषणकरने के बादकुछ निर्णय लेनेकी जरूरत है।' पत्रकारों से बातकरते हुए बोम्मईने आगे कहाकि अनावश्यक चिंताकरने की जरूरतनहीं है, लेकिनजागरूकता जरूरी है। उन्होंनेकहा, 'पूर्व मेंदेश और राज्यपर अंतरराष्ट्रीय प्रभावको ध्यान मेंरखते हुए कलकी बैठक मेंदिशा-निर्देश तयकिए जाएंगे, जिसमेंतकनीकी विशेषज्ञ भी शामिलहोंगे।'

बंद स्थानोंमें फेस मास्कअनिवार्य करने काफैसला

इससे पहलेबढ़ते कोरोना वायरसके मामलों कोदेखते हुए कर्नाटकने गुरुवार कोबंद स्थानों मेंफेस मास्क अनिवार्यकरने का फैसलाकिया था। इसकेसाथ ही COVID-19 केलिए सभी इन्फ्लुएंजा-जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसनबीमारी (SARI) मामलों के अनिवार्यपरीक्षण का निर्देशदिया था। चिक्कबल्लापुरामें बोलते हुए, मंत्री के सुधाकरने कहा, वहऔर मंत्री आरअशोक COVID-19 की स्थितिका विश्लेषण करनेके लिए मिलेंगे, और एहतियाती उपायोंपर निर्देश जारीकरेंगे। उन्होंने ने कहा, 'चूंकि साल केअंत और नएसाल जैसी बड़ीगतिविधियां आ रहीहैं, किस तरहकी सतर्कता बनाएरखनी है, जहांलोगों के जश्नमनाने की संभावनाहै उन जगहोंपर क्या एहतियातीउपाय किए जानेचाहिए पर चर्चाकरेंगे।'

नए उपायया दिशानिर्देश मेंक्या होगा

मंत्री ने कहा, वह यह नहींकह सकते किनए उपाय यादिशानिर्देश कल सेही लागू होजाएंगे। 'हमने यहबैठक यह सुनिश्चितकरने के लिएबुलाई है किपहली और दूसरीलहर के दौरानकी स्थिति दोबारान हो औरइसके लिए एहतियातीकदम उठाए जाएं।' उन्होंने कहा किभीड़-भाड़ वालीजगहों पर मास्कपहनना, बूस्टर खुराक लेनाऔर यथासंभव सामाजिकदूरी बनाए रखनाकुछ ऐसे उपायहैं जिनका नागरिकोंद्वारा पालन कियाजा सकता है।उन्होंने आगे कहा, 'हमें कोविड-19 केसाथ सभी सावधानियांबरते हुए रहनाहोगा और हमनेजो पिछले दो-तीन वर्षोंसे सबक सीखाहै उस सेसीख लेनी होगी।'

2 views0 comments

Comments


bottom of page