google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

संक्रमण से बाल-बाल बचे सीएम योगी, नई गाइडलाइंस जारी, लखनऊ और कई जिलों में कोरोना का कहर,सीएमएस सील



उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति लगातार बिगड़ रही है। एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री हालात पर काबू पाने के लिए एक्शन में आ गए हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए बड़े फैसले लिए हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले


  • प्रदेश के चार शहर के सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालयों में पचास प्रतिशत कर्मचारी बुलाने का निर्देश दिया गया है।

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी व प्रयागराज में व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं।

  • प्रदेश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनाया जाएगा।

  • सभी जिलों में सरकारी व निजी कार्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर 45 पार लोगों को टीका लगाएगी।

  • सरकार की तरफ से कोविड-19 से बचाव के लिए प्रदेश के विभागों के सभी के कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं।

  • कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए बचाव एवं रोकथाम की सटीक जानकारी और सरकार की सुविधाओं की सूचना प्रत्येक स्तर पर पहुंचाई जाएगी।

  • हर जगह कोविड हेल्प डेस्क पर एक कर्मचारी की रोस्टर के आधार पर दो सप्ताह के लिए तैनाती की जाएगी।

  • सुनिश्चित किया जाएगा कि हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मी को कोविड-19 के लिए अपेक्षित सामान्य जानकारी पता हो।

  • कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी के द्वारा नियमित रूप से मॉस्क एवं ग्लब्स पहना जाएगा।

  • आने वालों से सम्पर्क करते समय न्यूनतम 2 गज की दूरी बनाए रखने की व्यवस्था की जाएगी। कोविड हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर थर्मल स्कैनर एवं पल्स आक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा।

  • जिन लोगों मे रोग के लक्षण होंगे उनके ऑक्सीजन सेचुरेशन की जांच पल्स ऑक्सीमीटर से की जाएगी। इस हेतु संबंधित कर्मी को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • इसकी रीडिंग 94 प्रतिशत से कम आने पर मामला मुख्य चिकित्साधिकारी, पास के सीएसी या जिला चिकित्सालय को रेफर किया जाएगा।

  • हर बार प्रयोग के बाद पल्स आक्सीमीटर को हाइड्रोजन पराक्साइड से सेनेटाइज़ किया जाएगा।

  • कोविड हेल्प डेस्क सभी कर्मियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने और इसका सक्रिय उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

  • कोविड हेल्प डेस्क यह भी सुनिश्चित कराएगा कि कार्यालय परिक्षेत्र में तम्बाकू उत्पादों को प्रयोग न हो।

  • सुनिश्चित किया जाएगा कि अगर कोई कर्मचारी खासी, बुखार, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश से पीडि़त है तो ऐसा कर्मचारी डयूटी पर न आए।

  • पीडि़त व्यक्तियों की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग के राज्य टोल फ्री नम्बर 1800-180-5145 या जनपदीय नियंत्रण कक्ष को दिया जाएगा।



नाइट कर्फ्यू का कितना असर

  • राज्य के नौ जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण पूरी रफ्तार में है।

  • बीते 24 घंटे में 9,695 नए संक्रमित मिले हैं।

  • अब तक के सर्वाधिक संक्रमित मिलने का मिलने का रिकॉर्ड है।

  • शुक्रवार को भी 36 लोगों ने दम तोड़ा है।

  • प्रदेश में एक्टिव केस की कुल संख्या 48306 हो गई है।

  • पिछले 24 घंटे में 1.97 लाख लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया।

  • प्रदेश में कोविड संक्रमण से अब तक 9,039 लोगों की मृत्यु हो गई है।



क्या है लखनऊ और अन्य जिलों की स्थिति

  • राजधानी लखनऊ की हालत सबसे नाजुक है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 2934 नए केस आए हैं। जिनमें से 14 लोगों की मौत हो गई है।

  • झांसी में 190, मेरठ में 156, रायबरेली में 145, प्रयागराज में 1016, मुरादाबाद में 126, बांदा में 119, मथुरा में 117, चंदौली में 111, अयोध्या में 109 तथा बरेली में 103 वाराणसी में 845, कानपुर में 522, गोरखपुर में 333, गौतमबुद्धनगर में 225 नए संक्रमित मिले हैं।


राजधानी के कोविड अस्पताल


लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पोस्टमार्टम हाउस के दस कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। यहां पर ऑटोप्सी के लिए अब सिर्फ एक कर्मचारी ही मौजूद है।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने बलरामपुर अस्पताल में 300 बेड रिजर्व कर दिए हैं। यहां 300 बेड का कोविड अस्पताल संचालित होगा। इसके अलावा आशियाना के लोकबंधु को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल साथ ही एरा मेडिकल, टीएस मिश्रा मेडिकल को पूरी तरह कोविड अस्पताल बना दिया गया है।



बाल-बाल संक्रमण से बचे मुख्यमंत्री


सीएम योगी आदित्यनाथ का आज वाराणसी दौरा था। एन मौके पर जांच हुई तो सीएम की फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव निकला। आखिरी वक्त में फ्लीट का ड्राइवर बदला गया। फ्लीट का ड्राइवर हेलीपैड पर एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिला था इसके बाद पूरे हेलीपैड को सेनेटाइज कराया गया। साथ ही सीएम की फ्लीट का ड्राइवर और गाड़ी दोनों बदल दी गईं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचने से पहले ही वाराणसी के सीएमओ की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। डॉ. वीबी सिंह वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।


सहारा इंडिया परिवर के अध्यक्ष तथा सहारा इंडिया के मैनेजिंग वर्कर सुब्रत रॉय सहारा भी कोरोना वायरस के संक्रमण में हैं। उनका कल कोविड टेस्ट किया गया था, जिसका रिपोर्ट आज आई है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।


सिटी मांटेसरी की स्टेशन रोड शाखा सील


रोम जलता रहा और नीरो बंसी बजाता रहा की तर्ज पर राजधानी लखनऊ के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार सिटी मांटेसरी स्कूल की गतिविधियां जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं थमी तो आज स्कूल पर पुलिस प्रशासन का छापा पड़ा।


कोविड 19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन न किए जाने को लेकर लंबे समय से सिटी मांटेसरी स्कूल की शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंच रही थी। इसे लेकर शुक्रवार को एसीपी हुसैनगंज अपनी टीम समेत स्टेशन रोड स्थित सीएमएस शाखा का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सीओ को परिसर में बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद मिले। इसके अलावा अभिभावकों को भी फीस जमा करने के लिए बुलाया गया था। पुलिस टीम ने स्कूल परिसर का वीडियो भी तैयार किया।


इसके बाद सिटी मोंटेसरी स्कूल की स्टेशन रोड शाखा को सील कर दिया गया। जिलाधिकारी के दिशानिर्देश पर सिटी मोंटेसरी स्कूल की शाखा पर कार्यवाही की गई। डीआईओएस की मौजूदगी में स्कूल सील किया गया। ये कार्रवाई कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के चलते हुई है।


जानकारी के मुताबिक इंदिरानगर का दिल्ली पब्लिक स्कूल भी कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहा है। डीपीएस की ये शाखा आदेश के बाद भी बंद नहीं की गई।


सीएम योगी के कोविड-19 प्रबंधन की अमेरिका में प्रशंसा


कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रबंधन को अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने काफी सराहा है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रवासियों की प्रदेश में वापसी कराने के साथ ही इस संकट के दौर में उनको समायोजित करने के प्रबंधन का अध्ययन किया है।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0