google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

इक संदेसा आया है छत्तीसगढ़ की धरती से, सुनना और देखना जरुर, बहुत कुछ समझेगें आप



कोरोना की दूसरी लहर उठी है। बेहद जानलेवा। हर घर में घबराहट है। हर शख्स सहमा है। सरकारें बेबस हैं। व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं।


तरह तरह के कर्फ्यू, लॉकडाउन, प्रतिबंध एक बार फिर से लोगों की जान बख्शने की कीमत हैं। इस बार सरकार तरह तरह के दबाव से घिरी है। बीते साल के गढ्ढे अभी भरे नहीं कि नए जख्म खाइयां पैदा कर रहे हैं।


सबसे सही तो यही है कि घर में रहिए। जितना हो सके कम से कम बाहर निकलिए।


बीते साल भी लॉकडाउन में देश के अलग अलग हिस्सों से बहुत सारे क्रिएटिव लोग अपने नवीन और सकारात्मक कार्यों से देश में ऊर्जा भर रहे थे। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है।


अब जब देश एक बार फिर संक्रमण काल से गुजर रहा है छत्तीसगढ़ की धरती से पत्रकार देवेश तिवारी ने स्वरचित वीडियो संदेश भेजा है। संदेश सबके लिए लाभकारी है। आप भी जरुर सुनें कि देवेश क्या कह रहे हैं साथ ही क्यों कह रहे हैं




इस वीडियो एवं संदेश के रचनाकार पत्रकार देवेश तिवारी हैं जिन्होंने अपनी आवाज़ से इसे सब तक पहुंचाने की कोशिश की है।


देवेश आपको स्टेट टुडे परिवार की ओर से शुभकामनाएं।


विज्ञापन
विज्ञापन

bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0