पीलीभीत, 22 अक्टूबर 2022 : गजरौला थाना के अन्तर्गत सिरसा सरदाह से महुआ सम्पर्क मार्ग में कराये गये कार्य की अनियमिता के सम्बन्ध में प्रकाशित सूचना एवं वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये मुख्य अभियन्ता बरेली क्षेत्र लोनिवि बरेली के निर्देशों के अनुपालन में 20 अक्टूबर 2022 को गजरौला थाना अन्तर्गत सिरसा सरदाह से महुआ सम्पर्क मार्ग का संयुक्त रूप से मुख्य अभियन्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि सिरसा सरदाह से महुआ मु. सम्पर्क मार्ग (ग्रामीण मार्ग) की लम्बाई 1.490 किमी कुल लागत 16.64 लाख वित्तीय वर्ष 2021-22 सामान्य अनुरक्षण मद के अन्तर्गत स्वीकृत हुआ है तथा उक्त कार्य मै आरएस इण्टरप्राईजेज, पीलीभीत द्वारा सम्पादित किया जा रहा है।
19 अक्टूबर 2022 को मुख्य अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्षा महोदय को प्रेषित आख्यानुसार प्रथम दृष्टया टैक कोट व सफाई की अत्यधिक कमी परिलक्षित होने के कारण कार्यस्थल पर ठेकेदार से बिटुमिनस सम्बन्धी सामग्री पीसी/सील कोट हटवाकर दोबारा उसी के व्यय पर चेतावनी देते हुए पुनः निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है।
उक्त के अतिरिक्त अधोमानक कार्य सम्पादित कराने वाले उत्तरदायी सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार तथा अजय सिंह, अवर अभियनता के स्पष्टीकरण हेतु कारण बताओं नोटिस निर्गत किये गये हैं।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
댓글