google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

देश में फिर कोरोना का खतरा, दिल्ली में 1083 नए केस, सीएम के साथ बैठक करेंगे पीएम


ऩई दिल्ली, 24 अप्रैल 2022 : देश में कोविडसंक्रमण का बढ़नापिछले कुछ दिनोंसे लगातार जारीहै। एक दिनमें कोविड के 2,593 नए मामले सामने आए।इससे सक्रिय मामलोंकी संख्या बढ़कर 15,873 हो गई। कोरोनाके बढ़ते खतरेको देखते हुएसरकार भी सतर्कहो गई है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवारको मुख्यमंत्रियों केसाथ इस मसलेपर एक बैठककरेंगे। यह बैठकवीडियो कांफ्रेंस के जरियेहोगी। प्रधानमंत्री मोदीकोरोना महामारी की रोकथामके लिए पहलेभी कई बैठकेंकर चुके हैं।

त्योहार मनाएं लेकिनसतर्कता के साथ

पीएम मोदीने कहा किसभी त्योहार संयम, पवित्रता, दान औरसद्भाव की शिक्षादेते हैं। इनपर्वों को खूबउल्लास और सौहार्दके साथ मनाइएलेकिन कोरोना महामारीको देखते हुएसभी को सतर्कभी रहना है।कोरोना से बचावके लिए मास्कलगाएं, नियमित अंतराल परहाथ धोते रहें।इसके अलावा जोभी जरुरी उपायहैं आप उनकापालन करते रहें।

लोगों से सतर्कताबरतने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी नेरविवार को अपनेमन की बातकार्यक्रम में कहाकि आने वालेदिनों में अक्षयतृतीया, ईद, भगवानपरशुराम की जयंतीऔर वैशाख बुद्धपूर्णिमा जैसे पर्वहैं। ऐसे मेंबढ़ते कोरोना संक्रमणको देखते हुएसतर्क रहने कीजरूरत है। पीएममोदी ने देशवासियोंसे सतर्क रहने, मास्क पहनने, उचितदूरी का पालनकरने और लगातारहाथ धोने रहनेजैसे उपायों कापालन करने कीअपील की।

आइआइटी मद्रास मेंबढ़े कोरोना मरीज

इस बीचआइआइटी मद्रास में कोरोनामरीजों की संख्यारविवार को बढ़कर 60 हो गई। इससेएक दिन पहलेसंस्थान में संक्रमितोंकी संख्या 55 थी।तमिलनाडु के स्वास्थ्यविभाग ने जिलाअधिकारियों से कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रितकरने के प्रयासोंमें ढिलाई नहींबरतने के निर्देशदिए हैं। मुख्यमंत्रीएमके स्टालिन सोमवारको सभी जिलाकलेक्टरों और जिलास्वास्थ्य अधिकारियों के साथबैठक करेंगे।

मुख्यमंत्रियों के साथपीएम मोदी करेंगेबैठक

देश मेंकोरोना संक्रमण के बढ़तेमामलों को देखतेहुए प्रधानमंत्री मोदीबुधवार को मुख्यमंत्रियोंके साथ बैठककरेंगे। आधिकारिक सूत्रों कीमानें तो केंद्रीयस्वास्थ्य सचिव राजेशभूषण हालात परप्रजेंटेशन देंगे।

44 मरीजों की मौत

वहीं केंद्रीयस्वास्थ्य मंत्रालय की ओरसे रविवार सुबहआठ बजे अपडेटकिए गए आंकड़ोंके अनुसार, देशमें एक दिनमें 44 और मरीजोंकी मौत होगई। सक्रिय मरीजोंकी संख्या संक्रमणके कुल मामलोंका 0.04 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होनेकी राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। आंकड़ोंके अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मामलोंकी संख्या में 794 की वृद्धि दर्ज कीगई है।

टीकाकरण : 187.67 करोड़ से अधिकडोज दी गई

देश मेंसंक्रमण की दैनिकदर 0.59 प्रतिशत दर्ज कीगई और साप्ताहिकसंक्रमण दर 0.54 प्रतिशत दर्जकी गई। कोविडके चलते मृत्युदर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापीटीकाकरण अभियान के तहतअब तक 187.67 करोड़से अधिक डोजदी जा चुकीहैं।

दिल्‍लीमें एक दिनमें 1,083 मामले

दिल्‍लीमें कोरोना कीरफ्तार में तेजीदेखी जा रहीहै। स्वास्थ्य विभागके अनुसार दिल्लीमें रविवार कोकोरोना संक्रमण के 1,083 मामलेसामने आए। 10 फरवरीके बाद सेकोरोना के मामलोंमें यह सबसेबड़ा दैनिक उछालहै। यही नहींबीते 24 घंटे मेंसंक्रमण से एकव्‍यक्ति कीमौत हो गईहै। इसके साथही दिल्‍लीमें पाजीटिविटी रेट 4.48 प्रतिशत हो गईहै। दिल्‍लीमें अब तककोरोना के 18,74,876 मामले सामने आएहैं जबकि 26,168 लोगोंकी मौत हुईहै।

8 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0